चुनावी तैयारियों से पहले BJP का 'महामंथन', पार्टी में बड़े बदलाव का इशारा!
Advertisement
trendingNow11727333

चुनावी तैयारियों से पहले BJP का 'महामंथन', पार्टी में बड़े बदलाव का इशारा!

BJP Ready For Lok Sabha: भारतीय जनता पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है लेकिन चुनावी तैयारियों से पहले भाजपा में मैराथन बैठक चल रही है. सूत्रों की मानें तो पार्टी के अंदर कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. आपको बता दें कि बीजेपी के वरिष्ट नेता अमित शाह ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष के साथ दूसरी बैठक की है.

 

फाइल फोटो

Lok Sabha Election 2024: लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा (BJP) में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने 15 घंटे के अंदर दो बार मैराथन बैठक कर चुनावी तैयारियों से जुड़े संगठनात्मक पहलुओं को लेकर विस्तार से चर्चा की. अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष की पहली बैठक सोमवार देर रात भाजपा मुख्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में हुई. सोमवार को देर रात तक कई घंटे चली इस मैराथन बैठक के बाद तीनों नेताओं ने मंगलवार को फिर से बैठने का फैसला किया. महज 15 घंटे के अंदर भाजपा के तीनों शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर से मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय विस्तार में मैराथन बैठक की.

पार्टी में हो सकता है बदलाव

बीजेपी के तीनों शीर्ष नेताओं की इस मैराथन बैठक को लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी को नए रूप-रंग और कलेवर देने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय संगठन से लेकर कई प्रदेशों में संगठन में बदलाव का खाका इन दोनों बैठकों में तैयार किया गया है जिसकी घोषणा पार्टी आने वाले दिनों में कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में खाली पदों को भरने के साथ ही दायित्वों में भी बदलाव कर सकता है. देशभर से कुछ नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा सकता है. लोक सभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने और साथ ही ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए कई प्रदेशों के प्रभारी भी बदले जा सकते हैं.

मध्य प्रदेश में दिख सकते हैं नए चेहरे

मध्य प्रदेश अगला चुनावी राज्य है, जहां इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करना है क्योंकि भाजपा ने मार्च 2020 में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार गिरने से एक महीने पहले 15 फरवरी 2020 को लोक सभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था जिनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान जल्द ही मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही कई अन्य प्रदेशों में भी नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है.

(इनपुट: एजेंसी)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news