योगी की कुर्सी जाएगी या दिल्ली आएंगे केशव प्रसाद मौर्य? यूपी की सियासत में क्या बदलने वाला है
Advertisement
trendingNow12339375

योगी की कुर्सी जाएगी या दिल्ली आएंगे केशव प्रसाद मौर्य? यूपी की सियासत में क्या बदलने वाला है

Uttar Pradesh Politics: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली आकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में मंत्रियों की बैठक बुलाई है. यूपी में बड़े बदलाव की आहट साफ सुनाई दे रही है.

योगी की कुर्सी जाएगी या दिल्ली आएंगे केशव प्रसाद मौर्य? यूपी की सियासत में क्या बदलने वाला है

BJP Uttar Pradesh: हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश ने तगड़ा झटका दिया. 2019 में यूपी की 62 सीटें जीतने वाली बीजेपी 2024 में सिर्फ 33 पर सिमट गई. चुनावी हार ने पार्टी कार्यकर्ताओं को न सिर्फ निराश किया, बल्कि नाराज भी. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक, समीक्षा बैठकों का दौर जारी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य में टकराव की खबरें हैं. अटकलों का बाजार गर्म है कि बीजेपी जल्द ही कोई बड़ा फैसला कर सकती है.

मौर्य ने मंगलवार को बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात की. बाहर निकलते वक्त मीडिया ने खूब कुरेदा मगर मौर्य कुछ नहीं बोले. दो दिन पहले ही, मौर्य ने यूपी बीजेपी की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में अपने बयान से राजनीतिक पारा चढ़ा दिया था. रविवार को, लखनऊ में हुई बैठक में मौर्य ने कहा था, 'संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है'. उस बैठक में नड्डा भी मौजूद थे.

अटकलबाजी का दौर

बीजेपी सूत्रों के हवाले से PTI ने रिपोर्ट दी कि मौर्य के बाद नड्डा, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात कर सकते हैं. मुलाकातों के बीच, अटकलों का बाजार गर्म है. दबी जुबान में ही सही, यह चर्चा जोरों पर हैं कि केशव प्रसाद मौर्य को और बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी होना है, ऐसे में मौर्य के पार्टी की कमान संभालने की चर्चा है. एक अटकल यह भी है कि यूपी का सीएम बदला जा सकता है. योगी की जगह मौर्य को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.

नड्डा को मौर्य ने क्या-क्या बताया?

सूत्रों के मुताबिक, मौर्य ने नड्डा को प्रदेश के सियासी और प्रशासनिक हालात की जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने बीजेपी प्रमुख को कार्यकर्ताओं की भावनाओं से अवगत कराया. कथित तौर पर मौर्य ने बताया कि कैसे प्रदेश में अफसरशाही हावी है. भाजपा कार्यकर्ताओं की तो कोई सुध लेने वाला नहीं है. विधायकों और सांसदों की भी उचित सुनवाई नही हो पा रही है. कार्यकर्ताओं की यह नाराजगी भी लोकसभा में खराब प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख कारण रही. सूत्रों के अनुसार, मौर्य ने सुझाव दिया कि यूपी में जमीन पर काम करने की जरूरत है, नहीं तो 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को परेशानी हो सकती है.

यह भी पढ़ें: यूपी की राजनीति पर दिल्ली के बंद कमरे में 1 घंटे मंथन.. नड्डा का केशव को कैसा पैगाम?

रविवार को लखनऊ में हुई बीजेपी की समीक्षा बैठक के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई. लोकसभा चुनाव में हारे कई बीजेपी नेताओं ने सोमवार को मौर्य से मुलाकात कर सीएम पर दबाव बनाने की कोशिश की. इनमें संजीव बालियान भी शामिल हैं, जो मुजफ्फरनगर से हार गए थे. उन्होंने हार का ठीकरा पूर्व पार्टी विधायक और मुख्यमंत्री के करीबी एक राजपूत नेता संगीत सोम पर फोड़ा था. अपनी लोकसभा सीट हारने वाले प्रवीण निषाद भी मौर्य से मिले.

बैठक के एक दिन बाद भाजपा एमएलसी देवेंद्र प्रताप ने आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में नौकरशाही भ्रष्टाचार सरकार की छवि को नुकसान पहुंचा रहा है. शनिवार को बदलापुर से विधायक रमेश चंद्र ने मीडिया से कहा था कि भाजपा की स्थिति खराब है और वह 2027 में यूपी में सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है.

योगी vs मौर्य : विरोधाभासी बयान

लखनऊ में बीजेपी की बैठक के दौरान मौर्य ने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. उन्होंने कहा, 'आपका दर्द मेरा भी दर्द है. संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा. सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए और उनके मान-सम्मान का ख्याल रखना चाहिए. सपा और कांग्रेस ने 'सांपनाथ' और 'नागनाथ' के रूप में झूठ बोलकर और धोखा देकर हमें कुछ समय के लिए पीछे धकेल दिया है. लेकिन 2027 में हम 300 सीटों को पार करने के लक्ष्य के साथ फिर से राज्य में भाजपा की सरकार बनाएंगे.'

योगी आदित्यनाथ ने यूपी में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया था. योगी ने कहा था कि पार्टी विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रचार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर सकी. योगी ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी सरकार का रवैया नहीं बदलेगा.

मौर्य के संगठन वाले बयान पर प्रदेश की सियासत गरमा गई. समाजवादी पार्टी के नेता मनोज काका ने कहा कि केशव मौर्य ने यह बयान देकर यह जताना चाह रहे हैं कि हम सीएम योगी से बड़े हैं. उन्होंने कहा कि केशव मौर्या योगी को चुनौती दे रहे हैं. भाजपा संगठन में आंतरिक तौर पर बड़ी फूट पड़ी हुई है. प्रदेश में ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य अघोषित मुख्यमंत्री हैं.

यह भी पढ़ें: BJP के बड़े नेता कार्यकर्ताओं का दुख दर्द सुनेंगे, जिले से मंडल तक नई व्यवस्था लागू

केशव प्रसाद मौर्य का प्रमोशन?

जब से लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हैं, मौर्य का अधिकतर समय दिल्ली में ही गुजरा है. वह लखनऊ से कटे-कटे से रहे हैं. सरकारी बैठकों से भी मौर्य ने दूरी बना रखी है. रविवार की बैठक में जब मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का दर्द बयान किया तो खूब तालियां बजी थीं. सोशल मीडिया पर सोमवार को मौर्य ने यही लिखा: 'कर्मवीर को जीत या हार से कोई मतलब नहीं होता. कार्यकर्ता ही मेरा गौरव और सम्मान हैं' और 'संगठन सरकार से बड़ा है... संगठन से बड़ा कोई नहीं!'

मौर्य को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. वह ओबीसी चेहरा हैं और संगठन में लंबा अनुभव रखते हैं. बीजेपी को निराश कार्यकर्ताओं का मैसेज भी देना है. मौर्य को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है. 2022 के विधानसभा चुनाव में सिराथू सीट से हारने के बावजूद मौर्य को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था. पांच महीने बाद ही, मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'संगठन, सरकार से बड़ा होता है.' तब भी योगी के साथ उनकी अनबन की खबरें खूब चल रही थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news