Protest against P Chidambaram: कोलकाता हाई कोर्ट के बाहर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को काले झंडे दिखाए गए. वो अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ केस लड़ रहे थे. यहां कांग्रेस के वकीलों ने उन्हें TMC का एजेंट बताया और उनका जमकर विरोध किया.
Trending Photos
Protest against P Chidambaram: कांग्रेस नेता और अधिवक्ता पी चिदंबरम (P. Chidambaram) को कोलकाता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) में कांग्रेस के वकीलों द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा. चिदंबरम कोलकाता हाईकोर्ट में एक कानूनी मामले में पहुंचे हुए थे. कोर्ट रूम के बाहर उनके खिलाफ नारे लगाए गए और उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए.
#WATCH | Congress leader & advocate P Chidambaram faced protest by lawyers of Congress Cell at Calcutta HC where he was present in connection with a legal matter. They shouted slogans, showed him black robes & called him a TMC sympathiser & responsible for party's poor show in WB pic.twitter.com/SlH4QgbJSn
— ANI (@ANI) May 4, 2022
बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन की आड़ में कांग्रेस के वकीलों ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का हमदर्द तक बता दिया. साथ ही कांग्रेस के वकीलों ने पश्चिम बंगाल में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए भी चिदंबरम को ही जिम्मेदार ठहराया.
गौरतलब है कि चिदंबरम पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के खिलाफ मेट्रो डेयरी मामले में पश्चिम बंगाल सरकार का प्रतिनिधित्व करने के लिए अदालत पहुंचे हुए थे.
LIVE TV