Corona: मनमाना बिल नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट अस्पताल, BMC ने की 70 ऑडिटर्स की नियुक्ति
Advertisement
trendingNow1885266

Corona: मनमाना बिल नहीं वसूल सकेंगे प्राइवेट अस्पताल, BMC ने की 70 ऑडिटर्स की नियुक्ति

कोरोना से हालत बिगड़ते देख अब सरकारों ने प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना मरीजों के इलाज की इजाजत दे दी है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों के मनमाने बिल आम आदमी के साथ सरकारों की भी चिंता बढ़ा रहे हैं. 

नवीं मुंबई में कोरोना सैंपल लेती हेल्थ वर्कर (साभार पीटीआई)

मुंबई: देश में कोरोना की दूसरी लहर कहर मचा रही है. सरकारी अस्पतालों में इलाज के इंतजाम कम पड़ने लगे हैं. ऐसे में कहीं मौके का फायदा उठाकर प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) लूटखसोट न शुरू कर दें. इस आशंका से सरकार परेशान है.

  1. 70 ऑडिटर नियुक्त किए गए
  2. दो नोडल ऑफिसर भी तैनात
  3. बेड की स्थिति पर रखेंगे निगरानी

70 ऑडिटर नियुक्त किए गए

बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) भी प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी को देखते हुए चिंता में है. BMC ने इस चिंता का तोड़ निकालते हुए मुंबई में 70 ऑडिटर (Auditor) नियुक्त कर दिए हैं. इन ऑडिटरों का काम शहर के 35 बड़े प्राइवेट अस्पतालों (Private Hospital) के बिल चेक करना होगा. यह ऑडिटर दो शिफ़्ट में काम करेंगे. इन ऑडिटरों की प्राइवेट अस्पतालों के बिलों पर कड़ी नजर रहेगी और इनके जरिए BMC भी अस्पताल मालिकों की मनमानी रोक पाएगी. 

दो नोडल ऑफिसर भी तैनात

BMC के मुताबिक इन 70 ऑडिटरों  (Auditor) के ऊपर दो नोडल ऑफिसर भी होंगे, जो इन ऑडिटर के काम पर नजर बनाए रखेंगे. अगर किसी भी मरीज को लगता है कि उसे हॉस्पिटल ने ज्यादा चार्ज किया है तो वह इस बात की शिकायत सीधा BMC को कर सकता है. ऐसे में ऑडिटर बिलों की जांच करेंगे और अपनी रिपोर्ट BMC को सौंपेंगे. उनकी रिपोर्ट के आधार पर BMC दोषी अस्पताल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी. 

ये भी पढ़ें- Covid-19: संक्रमण रोकने के लिए BMC ने की सख्ती, करीब 32 करोड़ जुर्माना वसूला

बेड की स्थिति पर रखेंगे निगरानी

BMC ने Fort, Colaba से लेकर बांद्रा तक के अस्पतालों के बिलों की शिकायत के लिए Mail ID- Covid19Nodal1@MCGM.GOV.IN भी जारी किया है. वहीं अंधेरी से दहिसर, सायन से मुलुंड तक के अस्पतालों के लिए शिकायत की ईमेल आई डी- CovidNodal2@MCGM.GOV.IN है. ये ऑडिटर बिल ही नहीं बल्कि इस बात पर भी ध्यान देंगे कि 80 प्रतिशत बेड Ward War room के ज़रिए allocate हों. अस्पतालों को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वे अपनी बेड संख्या BMC के dashboard पर real time update करते रहें. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news