Assam: BPF ने बनाई BJP से दूरी, Hagrama Mohilary बोले- शांति और विकास के लिए फैसला
Advertisement
trendingNow1857126

Assam: BPF ने बनाई BJP से दूरी, Hagrama Mohilary बोले- शांति और विकास के लिए फैसला

असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly election 2021) से पहले पूर्वोत्तर के इस सबसे बड़े राज्य में नया सियासी समीकरण सामने आया है.

फोटो साभार: (Twitter- @ripunbora)

गुवाहाटी: असम विधानसभा चुनाव (Assam Assembly election 2021) से पहले पूर्वोत्तर के इस सबसे बड़े राज्य में नया सियासी समीकरण सामने आया है. इस घटनाक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी रहे बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (Bodoland People's Front)  ने चुनाव से पहले कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महाजोत में शामिल होने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी ने फैसले का स्वागत किया है. BPF के प्रमुख हगरामा मोहिलारी (Hagrama Mohilary) ने ट्वीट कर कहा कि असम में शांति, एकता और विकास के लिए हमने कांग्रेस गठबंधन के साथ जाने का फैसला किया है.

  1. BJP छोड़कर कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल हुई BPF
  2. BPF चीफ हगरामा मोहिलारी ने ट्वीट करके किया ऐलान
  3. BPF ने पिछले चुनाव में 126 सीटों में से 12 सीटें जीती थीं
  4.  

पार्टी प्रमुख ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई एकता

बीपीएफ ने पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य की 126 सीटों में से 12 सीटें जीती थीं. बीजेपी को छोड़कर बीपीएप अब कांग्रेस, एआईयूडीफ, CPI के महागठबंधन में शामिल हो गई है. कांग्रेस नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीपीएफ के महागठबंधन में शामिल होने की पुष्टि की है. राज्य में सर्बानंद सोनोवाल की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार में तीन मंत्रियों वाली बीपीएफ दिसंबर में हुए बीटीसी चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, जिसने 40 सदस्यीय निकाय में 17 सीटें जीतीं.

ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में राहुल पर बरसे Amit Shah, कहा- मत्स्य मंत्रालय बना तब आप छुट्टी पर थे

असम में 27 मार्च से 6 अप्रैल के बीच तीन चरणों में चुनाव होंगे.  वहीं नतीजों का ऐलान बाकी चार राज्यों के साथ 2 मई, 2021 को होगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news