Assam Election 2021: असम में BPF ने NDA से नाता तोड़ा, महागठबंधन का कुनबा बढ़ा
Advertisement
trendingNow1856833

Assam Election 2021: असम में BPF ने NDA से नाता तोड़ा, महागठबंधन का कुनबा बढ़ा

असम विधान सभा 2021 (Assam Assembly Election 2021) से पहले बड़ा बदलाव हुआ है. बीजेपी के नतृत्व वाली सरकार में शामिल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) कांग्रेस के नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा बन गया है. 

 

हागरामा मोहिलारी, अध्यक्ष बीपीएफ. (फोटो साभार: Twitter)

गुवाहाटी: असम में कांग्रेस की अगुवाई वाले छह दलों के विपक्षी महागठबंधन का विस्तार हुआ है. बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BPF) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी गठबंधन में शामिल हो गए हैं. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद असम में तीन चरणों के विधान सभा चुनाव (Assam Assembly Election 2021) में कांग्रेस को बीजेपी (BJP) के खिलाफ मजबूती की उम्मीद है. बीपीएफ वर्तमान में बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में शामिल है.

महागठबंधन का कुनबा बढ़ा

बीजेपी-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के खिलाफ मजबूती से विधान सभा चुनाव (Assam Election 2021) लड़ने के लिए कांग्रेस ने पहले एआईयूडीएफ (AIUDF), सीपीआई (CPI), माकपा, भाकपा (माले) और आंचलिक गण मोर्चा (AGM) के साथ महागठबंधन का गठन किया था. बीजेपी (BJP) विरोधी समूह को मजबूत करने के लिए शनिवार को बीपीएफ और आरजेडी गठबंधन में शामिल हो गए. आरजेडी बिहार विधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी है और जिसके राज्य सभा में पांच सदस्य हैं लेकिन लोक सभा में एक भी नहीं है.

 

 

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Election: अमित शाह आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में करेंगे जनसभा को संबोधित, सीट बंटवारे पर भी चर्चा

बीजेपी के साथ AGP, UPPL 

बीपीएफ के आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए महागठबंधन में शामिल होने के फैसले का स्वागत करते हुए, कांग्रेस ने भरोसा जताया कि पार्टी सत्ता में आएगी. असम कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल की मुलाकात के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा की कि उनकी पार्टी असम में महागठबंधन का हिस्सा होगी. दूसरी तरफ बीजेपी असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के साथ असम चुनाव (Assam Election) में उतरेगी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news