मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने कहा, 'कश्मीर से जुड़ी हर चीज का करें बहिष्कार'
Advertisement
trendingNow1500209

मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने कहा, 'कश्मीर से जुड़ी हर चीज का करें बहिष्कार'

मेघालय के राज्यपाल तथागत राय  ट्विटर पर खुद को दक्षिणपंथी हिंदू सामाजिक-राजनीतिक विचारक, लेखक बताते हैं.

मेघालय के राज्यपाल तथागत राय (फाइल फोटो)

शिलांग: मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने अमरनाथ यात्रा सहित कश्मीर से जुड़ी हर चीज और राज्य के सामानों की खरीदारी का बहिष्कार करने का समर्थन किया है. ट्विटर पर खुद को दक्षिणपंथी हिंदू सामाजिक-राजनीतिक विचारक, लेखक बताने वाले राय ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इस तरह के विचार व्यक्त किए हैं. 

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने अपील की है : कश्मीर नहीं जाएं, अगले दो साल तक अमरनाथ यात्रा पर नहीं जाएं. कश्मीरी एंपोरियम से या हर सर्दी में आने वाले कश्मीरी व्यापारियों से सामान नहीं खरीदें. कश्मीर की हर चीज का बहिष्कार करें. मैं इससे सहमति जताता हूं.'

fallback

राय राज्यपाल बनाए जाने से पहले भाजपा नेता थे. उन्होंने आगे ट्वीट में बलात्कार और हत्या का संदर्भ देते हुए पाकिस्तान की सेना (जो कश्मीरी अलगाववादियों को निर्देश देती है) और ‘पूर्वी पाकिस्तान’में उसकी भूमिका का भी जिक्र किया.  हालांकि, उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस तरह के सुझाव नहीं दे रहे हैं . 

fallback

तथागत राय ने लिखा कि 'पाक सेना (जो कश्मीरी अलगाववादियों को निर्देश देती है)  1971 में पूर्वी पाकिस्तान में थी. वहां पाकिस्तानी सैनिकों ने बलात्कार और हत्याएं की. अपने ट्वीट में वह कहते हैं मैं यह सुझाव नहीं दे रहा हूं कि हम उतनी दूर जाएं. लेकिन कम से कम कुछ दूरी?.'

Boycott everything Kashmiri, says Meghalaya Governor Tathagata Roy

हालांकि जब उनके ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं आईं तो उन्होंने एक और ट्वीट किया. उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'रिटायर्ड कर्लन के सुझाव से सहमति जताने पर मीडिया और अन्य जगहों पर काफी कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. मगर जिस तरह से 35. लाख कश्मीरी पंडितों को बाहर निकाला गया और हमारे सैकड़ों जवानों को मारा गया, उस पर यह पूरी तरह से अहिंसक प्रतिक्रिया है. ' 

Trending news