ब्रिक्स सम्मेलन: पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, NSG, मसूद अजहर और आतंकवाद पर हुई चर्चा
Advertisement

ब्रिक्स सम्मेलन: पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, NSG, मसूद अजहर और आतंकवाद पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता की। इस बैठक में भारत और चीन के बीच एनएसजी और आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने कहा कि जिनपिंग के साथ उनकी मुलाकात सफल रही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि चीन के साथ एनएसजी के मसले पर आगे भी वार्ता होगी। 

ब्रिक्स सम्मेलन: पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ की द्विपक्षीय वार्ता, NSG, मसूद अजहर और आतंकवाद पर हुई चर्चा

बेनालिम (गोवा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता की। इस बैठक में भारत और चीन के बीच एनएसजी और आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर बातचीत हुई। पीएम मोदी ने कहा कि जिनपिंग के साथ उनकी मुलाकात सफल रही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि चीन के साथ एनएसजी के मसले पर आगे भी वार्ता होगी। 

विकास स्वरूप ने कहा कि भारत और चीन ने मुख्य मुद्दे के तौर पर आतंकवाद की पहचान की और मोदी ने शी से कहा कि कोई भी देश आतंकवाद से बचा हुआ नहीं है। भारत और चीन को आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाना चाहिए। 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों देशों को अपनी सुरक्षा वार्ता और साझेदारी को मजबूत करना चाहिए।

चीन में भारतीय राजदूत विजय गोखले ने कहा कि मोदी और राष्ट्रपति शी इस बात पर सहमत हुए कि आतंकवाद क्षेत्र के लिए अभिशाप है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में जैश ए मोहम्मद के आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने के लिए आगे बढ़ने के संबंध में हम चीन से बातचीत कर रहे हैं। हमे उम्मीद है कि चीन को इसमें तार्किकता दिखेगी। 

Trending news