Uttar Pradesh: दुल्हन को जबरन Dance Floor पर खींचकर ले गए दूल्हे के दोस्त, परिवार ने तोड़ी शादी
Advertisement
trendingNow1807161

Uttar Pradesh: दुल्हन को जबरन Dance Floor पर खींचकर ले गए दूल्हे के दोस्त, परिवार ने तोड़ी शादी

लड़की के घरवालों ने जब दूल्हे के दोस्तों की हरकत का विरोध किया, तो लड़के वाले नाराज हो गए, जिसके बाद लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के माता-पिता ने अपनी बेटी के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि वो उसे शादी के लिए मजबूर नहीं कर सकते.

 

फाइल फोटो

बरेली: शादी के मौके पर दूल्हा-दुल्हन को डांस फ्लोर (Dance Floor) तक खींचकर लाना आम बात है. रिश्तेदार-दोस्तों की अक्सर ये कोशिश रहती है कि दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) इस खास मौके को खास अंदाज में सेलिब्रेट करें. लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली में इस ‘कोशिश’ के चलते शादी ही टूट गई. दूल्हे के दोस्तों का दुल्हन को जबरन डांस फ्लोर पर लेकर जाना वधू पक्ष को नागवार गुजरा. इसे लेकर दोनों पक्षों में काफी बहस हुई, जिसके बाद लड़की वालों ने शादी तोड़ दी.    

  1. लड़का-लड़की की मर्जी से हो रही थी शादी
  2. विवाद के बाद दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई 
  3. लड़की ने शादी करने से किया इनकार

Kannauj की रहने वाली है लड़की

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) के एक गांव के लड़के और कन्नौज निवासी लड़की की शादी परिवार की मर्जी से तय हुई थी. दोनों खुद भी इससे बेहद खुश थे, लेकिन आखिरी मौके पर दूल्हे के दोस्तों की हरकत ने सबकुछ बिगाड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे के कुछ दोस्त दुल्हन को जबरन डांस फ्लोर पर ले जाने लगे. लड़की ने इस पर आपत्ति जताई, लेकिन उन्होंने अनुसना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूट गया.

ये भी पढ़ें - VJ Chitra का पति हेमंत गिरफ्तार, लगा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

सबकुछ देखता रहा लड़का
लड़की इस बात से बेहद नाराज थी कि सबकुछ देखते हुए भी लड़का खामोश बैठा रहा. उसने भी अपने दोस्तों को रोकने की कोशिश नहीं की. लड़की के घरवालों ने जब इसका विरोध किया, तो लड़के वाले नाराज हो गए, जिसके बाद लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की के माता-पिता ने अपनी बेटी के फैसले का सम्मान करते हुए कहा कि वो उसे किसी ऐसे व्यक्ति के साथ शादी के लिए मजबूर नहीं कर सकते, जिसे उसके सम्मान की कोई चिंता नहीं है.

क्षतिपूर्ति देने पर बनी सहमति

बताया जा रहा है कि विवाद के बाद वधू पक्ष ने दहेज उत्पीड़न की शिकायत भी दर्ज की थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. लड़के के घरवाले लड़की को क्षतिपूर्ति के तौर पर 6.5 लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गए हैं. इस घटना के दो दिन बाद लड़के वालों ने सादगी के साथ शादी करने का प्रस्ताव लड़की के समक्ष रखा था, जिसे उसने ठुकरा दिया. पीड़ित पक्ष ने कहा कि उनका एक बार अपमान हो चुका, वो दोबारा वही गलती नहीं दोहराना चाहते.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news