Viral News: छोटी उम्र के दूल्हे से शादी करने के लिए Bride ने किया फ्रॉड, ऐसे हुआ भंडाफोड़
Advertisement
trendingNow1964156

Viral News: छोटी उम्र के दूल्हे से शादी करने के लिए Bride ने किया फ्रॉड, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Bride Fraud To Marry Younger Groom: मामले की शिकायत करने पर दुल्हन के पिता ने दूल्हे को धमकी दी कि अगर वह अपना मुंह बंद नहीं रखेगा तो वह उसे जान से मार देगा.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून (Dehradun) से फ्रॉड का एक हैरान करने वाला मामला सामने (Viral News) आया है. यहां एक दुल्हन (Bride) ने अपने से कम उम्र के दूल्हे (Groom) से शादी करने के लिए झूठ बोला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुल्हन, उसके पिता और उसकी बहन के खिलाफ केस दर्ज (Bride Forges Documents For Wedding) कर लिया है.

  1. दूल्हे ने दुल्हन समेत 3 लोगों पर दर्ज कराया केस
  2. मामले की जांच में जुटी पुलिस
  3. शादी के पहले दुल्हन की उम्र को लेकर बोला झूठ

दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी दुल्हन उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली है. महिला के पति ने दुल्हन सहित दो आरोपियों के खिलाफ देहरादून में केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें- नंबर 1 बनने के चक्कर में हुई चीन की किरकिरी, ओलंपिक की मेडल लिस्ट में की ये गड़बड़ी

ऐसे हुई थी दूल्हा-दुल्हन की मुलाकात

पुलिस अधिकारी सत्येंद्र भंडारी ने बताया कि दूल्हे की दुल्हन से मुलाकात मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर महिला ने बताया था कि उसकी उम्र 28 साल है. दुल्हन के पिता ने दुल्हन की उम्र को साबित करने के लिए कुछ दस्तावेज भी दिखाए थे.

fallback

दुल्हन के झूठ की खुली पोल

उन्होंने आगे कहा कि शादी के 20 दिन बाद दुल्हन के परिजनों के झूठ की पोल खुल गई. दूल्हे को पता चला कि दुल्हन की सही उम्र 28 साल नहीं बल्कि 38 साल है. उसका जन्म 1983 में हुआ था. जो दस्तावेज लड़की के पिता ने दिए थे, वे सभी फर्जी थे. इसके बाद जब दूल्हे ने अपने ससुर से इस फ्रॉड के बारे में पूछा तो उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें- अजीबोगरीब! शख्स ने जहरीले सांप से ले लिया बदला, दातों से काट-काट कर मार डाला

जान लें कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर दुल्हन और उसके परिजनों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 420, 120B, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news