Trending Photos
लखनऊ: बसपा (BSP) के बागी विधायकों की अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) जमकर आगबगूला हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके सपा पर तगड़ा निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि सपा (SP) का चाल-चरित्र-चेहरा दलित विरोधी रहा है. अभी जिन विधायकों के समाजवादी पार्टी से जाकर मिलने की बात की जा रही है, उन्हें पहले ही निलंबित किया जा चुका है.
मायावती ने अपने ट्वीट्स में लिखा है, 'घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बसपा के कुछ विधायक टूट कर SP में जा रहे हैं यह घोर छलावा है. जबकि उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आराप में बसपा से निलम्बित किया जा चुका है.'
1. घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना कि बीएसपी के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं घोर छलावा। 1/5
— Mayawati (@Mayawati) June 16, 2021
2. जबकि उन्हें काफी पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आराप में बीएसपी से निलम्बित किया जा चुका है। 2/5
— Mayawati (@Mayawati) June 16, 2021
यह भी देखें: एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाए गए चिराग पासवान
मायावती ने आगे कहा, 'यदि सपा इन निलंबित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती. इनको मालूम है कि यदि बसपा के इन विधायकों को अपनी पार्टी में लिया तो सपा में बगावत और फूट पड़ जाएगी, जो कि बसपा में आने को आतुर बैठे हैं.'
3. सपा अगर इन निलम्बित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती। क्योंकि इनको यह मालूम है कि बीएसपी के यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी, जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे हैं।
— Mayawati (@Mayawati) June 16, 2021
मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सपा को दलित विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि सपा ने बसपा सरकार के कामों को बंद किया और कुछ निर्णय तो पलट भी डाले. अब सपा की यह नई पैंतरेबाजी है.
4. जगजाहिर तौर पर सपा का चाल, चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित-विरोधी रहा है, जिसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं। इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बन्द किया व खासकर भदोई को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अति-निन्दनीय।
— Mayawati (@Mayawati) June 16, 2021
5.वैसे बीएसपी के निलम्बित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए कल किया गया सपा का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी ज्यादा लगती है।यूपी में बीएसपी जन आकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा
— Mayawati (@Mayawati) June 16, 2021
बता दें कि बसपा के 9 बागी विधायकों ने एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इसके साथ ही इन विधायकों के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गईं हैं.