Budget 2021-22 पर किसने क्या कहा, एक्सपर्ट्स ने बताया 'एक्सीलेंट', थरूर को याद आया 'मैकेनिक'
Advertisement

Budget 2021-22 पर किसने क्या कहा, एक्सपर्ट्स ने बताया 'एक्सीलेंट', थरूर को याद आया 'मैकेनिक'

Union Budget 2021 22: इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने एक्सीलेंट बताया है तो कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बजट पर कटाक्ष किया है. 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) बजट 2021 (Budget 2021) पेश कर रही हैं. बजट में सरकार ने किसानों से लेकर उद्योग जगत के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) ने बजट को 'एक्सीलेंट' बताया है. फिक्की की तरफ से कहा गया है, 'ये आधारभूत ढांचे को मजबूत करने वाला बजट है. कृषि में ऑपरेशन ग्रीन (Operation Green) के लिए कई प्रावधान हैं. यह बजट हॉस्पीटेलिटी से लेकर हेल्थकेयर सेक्टर में बदलाव लाएगा.'  

'10 में से 10 नम्बर'
वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ड्री (IMC) के अध्यक्ष राजीव पोद्दार ने भी बजट 2021 (Budget 2021-22) को हर तबके लिए अच्छा बताया है. उन्होंने कहा, 'बजट में सभी सेक्टर के लिए कुछ न कुछ है, बहुत अच्छा बजट है. बजट के लिए 10 में से 10 नम्बर.'

थरूर का कटाक्ष
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने Budget 2021 में घोषित की गई स्क्रैप पॉलिसी पर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है, 'यह भाजपा सरकार मुझे उस गैराज मैकेनिक की याद दिला रही है जिसने अपने ग्राहक से कहा था, मैं तुम्हारे ब्रेक ठीक नहीं कर सकता था, इसलिए मैंने तुम्हारा हॉर्न तेज कर दिया है.'

यह भी पढ़ें: Budget 2021: शराब के शौकीनों को लगा 100 प्रतिशत वाला करारा झटका

'आत्मनिर्भर भारत की मंशा के अनुरूप'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanth) ने आम बजट को लोक कल्याणकारी, सर्वसमावेशी  और 'आत्मनिर्भर भारत' की मंशा के अनुरूप बताया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा है बजट में किसान, मध्यम वर्ग, गरीब, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ख्याल रखा गया है. यह अर्थव्यवस्था को गति देने एवं देश के हर नागरिक को आर्थिक रूप से सशक्त करने का कार्य करेगा.

यह भी पढ़ें: Budget 2021 Sasta Mehnga: जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कहा है,  2020-21 के बजट (Budget 2020-21) में 6 स्तंभों का प्रस्ताव है:
1. स्वास्थ्य और कल्याण
2.  भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना
3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास
4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना
5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास
6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन

वहीं कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बजट, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एक अच्छी योजना बताया है.

LIVE TV

Trending news