आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटी, 30 यात्री घायल
Advertisement
trendingNow1731865

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, दिल्ली से बिहार जा रही बस पलटी, 30 यात्री घायल

दिल्ली से बिहार जा रही एक यात्री बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर पलट गई. इस हादसे में बस चौहान 30 यात्री घायल हो गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

इटावा: दिल्ली से बिहार जा रही एक यात्री बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) पर पलट गई. इस हादसे में बस चौहान 30 यात्री घायल हो गए. बस में कुल 45 लोग सवार थे. इटावा के एसएसपी आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) ने कहा कि ये बस दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही थी जो तेज रफ्तार की की वजह से एक्सप्रेसवे पर ही पलट गई. एसएसपी के मुताबिक ड्राइवर ने बस पर से अपना संतुलन खो दिया था. 

  1. दिल्ली से बिहार के मधुबनी जा रही थी बस
  2. बस सवार 45 यात्रियों में से 30 यात्री हुए घायल
  3. सैफई पीजीआई में चल रहा घायलों का इलाज

आकाश तोमर के मुताबिक सभी घायलों को इटावा के सैफई पीजीआई (PGI Saifai) हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां 14 यात्रियों को मामूली में मरहम-पट्टी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि 16 लोगों का इलाज अभी पीजीआई में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: गोल्ड खरीदने का है 'गोल्डन' चांस!, दो दिन में 1600 रुपये सस्ता, जानिए सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?

पुलिस इस मामले में बस के पलटने के कारणों की जांच कर रही है. बता दें कि आगरा -लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. अभी लॉकडाउन के समय यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे.

Trending news