गोल्ड खरीदने का है 'गोल्डन' चांस!, दो दिन में 1600 रुपये सस्ता, जानिए सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?
Advertisement
trendingNow1731950

गोल्ड खरीदने का है 'गोल्डन' चांस!, दो दिन में 1600 रुपये सस्ता, जानिए सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?

लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है.

गोल्ड खरीदने का है 'गोल्डन' चांस!, दो दिन में 1600 रुपये सस्ता, जानिए सर्राफा बाजार में क्या हैं भाव?

नई दिल्ली: लगातार दूसरे दिन सोने चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे फिसल चुका है. सोने में आज 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. जबकि चांदी के भाव 1400 रुपए से ज्यादा गिरकर 67 हजार रुपए प्रति किलो के नीचे चले गए हैं. दो दिनों में सोना 1600 रुपए से ज्यादा सस्ता हो चुका है. वहीं चांदी दो दिनों में करीब 3000 रुपए सस्ती हो चुकी है. विदेशी बाजारों में भी सोना 2000 डॉलर के नीचे आ चुका है, कॉमेक्स पर सोना 1950 डॉलर प्रति औंस तक फिसल चुका है.

  1. सोने, चांदी में लगातार दूसरे दिन गिरावट
  2. सोना 2 दिन में 1600 रुपये सस्ता हुआ 
  3. चांदी दो दिन में 3000 रुपये सस्ती हुए 
  4.  

ये भी पढ़ें: आम आदमी को लगा झटका, दिल्ली में 81 रुपये पर पहुंची पेट्रोल की कीमतें

सर्राफा बाजार में सोने, चांदी का भाव 
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक आज सर्राफा बाजार में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 52528 प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जो कि कल 53394 रुपये प्रति 10 ग्राम था, यानि आज सोना कल से 866 रुपये सस्ता मिल रहा है. इसी तरह चांदी के सर्राफा बाजार में भाव 66448 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं, जो कि कल 67135 रुपये प्रति किलो थे. 

ऐसा क्‍यों हुआ?
दरअसल कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को सोना 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 644 रुपये यानी 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,978 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 15,439 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

सोना के दिसंबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 627 रुपये यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,176 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 2,784 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.78 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 1,935.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

बुधवार का बाजार
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 640 रुपये की गिरावट के साथ 54,269 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,909 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

स्थानीय सर्राफा बाजार में चांदी को बिकवाली दबाव का सामना करना पड़ा और इसकी कीमत भी 3,112 रुपये की गिरावट के साथ 69,450 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 72,562 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

वैश्विक बाजार में सोने का भाव कमजेारी के रुख के साथ 1,988 डॉलर प्रति औंस था जबकि चांदी का भाव अपरिवर्तित रुख के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस था.

VIDEO

Trending news