Trending Photos
नई दिल्ली: अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार एक्शन में है और लोगों को वापस लाने की कोशिश लगातार जारी है. अफगानिस्तान से भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक और काबुल से आ रहा C-17 विमान आज (20 अगस्त) गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindan Air Force Station) लैंड कर सकता है.
खबर है कि इस बार C-17 विमान से अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे 290 लोगों को भारत लाया जा सकता है. इन 290 लोगों में 220 भारतीय और 70 अफगानिस्तान के नागरिक शामिल हैं. सूत्रों से पता चला है कि इनमें कुछ सिख भी शामिल हैं. अफगानिस्तान के वो सिख हैं, जिन्होंने भारत सरकार से वहां से बाहर निकालने की अपील की थी.
सूत्रों से खबर है कि ऑपरेशन एयरलिफ्ट टू (Operation Airlift 2) में इस बार कुछ अफगानिस्तान के सांसद भी भारत आ सकते हैं. ये विमान हिंडन एयरबेस (Hindan Air Force Station) पर कब उतरेगा, अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है, लेकिन यहां इन लोगों को लेने के लिए सुबह-सुबह ही 5 बसें हिंडन एयरबेस पहुंच चुकी हैं.
विदेश मंत्रालय के सूत्रों से मिली बड़ी जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों की वतन वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) एक्शन में आ चुका है. इसके लिए अफगानिस्तान में रहने वाले सभी भारतीयों का डाटा तैयार किया जा रहा है और हेल्पलाइन नंबर से लगातार 24 घंटे ब्योरा तैयार किया जा रहा है. विदेश मंत्रालय का अफगान सेल (MEA's Afghan Cell) 24 घंटे सक्रिय है और फोन व ईमेल के जरिए संपर्क किया जा सकता है.
अफगान सेल (MEA's Afghan Cell) 16 अगस्त से काम कर रहा है और वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. काबुल स्थित भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Afghanistan) से सभी भारतीय कर्मचारी वापस आ चुके हैं और दूतावास में अभी 35-40 स्थानीय लोगों का स्टाफ ही मौजूद है. हालांकि अफगानिस्तान में कुल कितने भारतीय हैं, इसका आंकड़ा अभी मौजूद नहीं है लेकिन 400 से 500 भारतीयों के होने का अनुमान है. एयरपोर्ट पहुंचे सभी भारतीयों के लिए वायुसेना का अभियान जारी है.
अफगानिस्तान (Afghanistan) में फंसे हुए सभी भारतीयों से संपर्क किया जा रहा है और दूर दराज के इलाकों में फंसे लोगों को परेशानी की खबरें हैं. अफगानिस्तान के पड़ोसी देशों से भी विमानों का इंतजाम हो रहा है और भारत इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए सभी मित्र देशों के साथ लगातार संपर्क में है.
लाइव टीवी