Trending Photos
मुंबई: कैब (Cab) में सफर करने वालों का ड्राइवर (Driver) से विवाद आम बात है. कभी पैसेंजर्स ज्यादा रियेक्ट कर जाते हैं, तो कभी ड्राइवर छोटी सी बात पर बवाल मचा देते हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां कैब ड्राइवर ने राइड कैंसिल होने पर महिला को परेशान कर डाला. आरोपी इस बात से इतना बौखला गया कि उसने महिला को अश्लील वीडियो भेज दिए. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस (Police) ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपने पति और ससुर के लिए कैब (Cab) बुक की थी, लेकिन कार का एसी खराब होने के कारण उसने राइड कैंसिल कर दी. अगले दिन से महिला और उसके पति को अलग-अलग नंबर से धमकियां और अश्लील वीडियो और मैसेज आने लगे. इसके बाद महिला ने एलटी मार्ग पुलिस से संपर्क किया और एफआईआर दर्ज कराई.
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो कैब ड्राइवर के शामिल होने की बात सामने आई. हालांकि, इससे पहले कि पुलिस उस तक पहुंचती 18 वर्षीय ड्राइवर बिहार रवाना हो चुका था. इसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान उत्सव कुमार के रूप में हुई है. उसके खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत महिला का शील भंग करने का मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति और ससुर के लिए बोरीवली से दक्षिण मुंबई की कैब बुक की थी. हालांकि, अधिक किराया और खराब एसी के कारण उसने राइड कैंसिल कर दी. इससे ड्राइवर बेहद नाराज हो गया. उसने पहले महिला और उसके पति को गालियां दीं फिर अगले दिन से उन्हें अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने लगा.