अब इन चीनी कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका, 5G नेटवर्क से बाहर रखने की उठी मांग
Advertisement

अब इन चीनी कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका, 5G नेटवर्क से बाहर रखने की उठी मांग

कैट ने पत्र में कहा कि सरकार ने जिस तरह हाल में 59 ऐप्स को प्रतिबंधित किया, उसी नीति का पालन करते हुए हुवावेई और जेडईटी कॉरपोरेशन को 5जी प्रक्रिया में शामिल होने से रोकना चाहिए.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: चीन के सामान का बहिष्कार करने के तहत कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने रविवार को केंद्र सरकार से 5जी नेटवर्क लागू करने की प्रक्रिया से चीनी कंपनियों हुवावेई और जेडईटी कॉरपोरेशन को पूरी तरह बाहर रखने की मांग की है.

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को भेजे एक पत्र में कैट ने कहा कि भारत की संप्रभुता और लोगों के व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों कंपनियों को 5जी नेटवर्क से बाहर रखा जाए.

ये भी पढ़ें- #MadeInIndia: ZEE NEWS की मुहिम को भारी समर्थन, अब तक 68 लाख से ज्यादा मिस्ड कॉल

कैट ने पत्र में कहा कि सरकार ने जिस तरह हाल में 59 ऐप्स को प्रतिबंधित किया, उसी नीति का पालन करते हुए हुवावेई और जेडईटी कॉरपोरेशन को 5जी प्रक्रिया में शामिल होने से रोकना चाहिए.

Trending news