दक्षिण चीन सागर विवाद पर स्वामी ने सरकार को किया आगाह
Advertisement
trendingNow1296690

दक्षिण चीन सागर विवाद पर स्वामी ने सरकार को किया आगाह

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगवला को सरकार से कहा कि वह दक्षिण चीन सागर विवाद में संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण की ओर से दिए गए आदेश का ‘सावधानी से आकलन करे’ क्योंकि हो सकता है कि कल इस तरह का कोई न्यायाधिकरण जम्मू-कश्मीर पर बैठा दिया जाए।

दक्षिण चीन सागर विवाद पर स्वामी ने सरकार को किया आगाह

नई दिल्ली : भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगवला को सरकार से कहा कि वह दक्षिण चीन सागर विवाद में संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण की ओर से दिए गए आदेश का ‘सावधानी से आकलन करे’ क्योंकि हो सकता है कि कल इस तरह का कोई न्यायाधिकरण जम्मू-कश्मीर पर बैठा दिया जाए।

स्वामी ने ट्वीट किया, ‘अमेरिका ने 1986 में निकारागुआ आक्रमण पर संयुक्त राष्ट्र न्यायाधिकरण की ओर से की गई इसी तरह की जांच और फैसले को मानने से इंकार कर दिया था।’ उन्होंने कहा कि न्यायाधिकरण के इस आदेश का भारत को ‘सावधानी से आकलन’ करना चाहिए।

न्यायाधिकरण के आदेश में कहा गया है कि दक्षिण चीन सागर में द्वीपों पर चीन के ‘ऐतिहासिक अधिकार’ के दावे का कोई कानूनी आधार नहीं है।

Trending news