Delhi: JEE Main 2021 लीक मामले में CBI ने एक रूसी नागरिक गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर हैक करने का है आरोप
Advertisement
trendingNow11378961

Delhi: JEE Main 2021 लीक मामले में CBI ने एक रूसी नागरिक गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर हैक करने का है आरोप

JEE Main 2021 Leak Case: सीबीआई ने 1 सितंबर 2021 को JEE Main के सॉफ्टवेर हेक मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. एजेंसी ने कोचिंग देने वाले सेंटर, डायरेक्टर और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Delhi: JEE Main 2021 लीक मामले में CBI ने एक रूसी नागरिक गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर हैक करने का है आरोप

Delhi News: सीबीआई ने साल 2021 में हुए JEE Main की परीक्षा में सॉफ्टवेयर हेक करने और गलत तरीके से परीक्षा पास कराने के मामले में एक रूसी नागरिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए मिखाइल शारगिन को सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय हिरासत में लिया गया जब वो कजाकिस्तान से वापिस भारत आया था. सीबीआई ने मिखाइल के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया हुआ था.

सीबीआई ने 1 सितंबर 2021 को JEE Mainके सॉफ्टवेर हेक मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. एजेंसी ने कोचिंग देने वाले सेंटर, डायरेक्टर और दूसरे आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

क्या है मामला?
आरोप था कि साल 2021 के JEE Mainमें पेपर पास करवाने के बदले छात्रों और उनके परिवार वालों से 12 से 15 लाख रुपये लिए गए और बदले में छात्रों की 10वी, 12वी की मार्कशीट, यूजर आई डी और पोस्ट डेटेड चेक ले लिये गये थे और इन्हें किसी दूसरे देश में रख लिया गया था ताकी छात्रों की JEE परिक्षा पास होने के बाद और पैसे मिलने के बाद वापिस किया जाए. कोचिंग सेंटर वाले पैसों के बदले सोनीपत में एक सेंटर पर iLeon सॉफ्टवेयर हैक कर इन छात्रों को पास करवा रहे थे जिस पर ये पेपर दिया जाना था. 

इस मामले में एजेंसी ने 2 सितंबर 2021 को दिल्ली एनसीआर, पुणे, जमशेदपुर, इंदौर और बैंगलुरू में 19 ठिकानों पर छापेमारी की थी और छात्रों की मार्कशीट, पोस्ट डेटेड चेक और लैपटॉप-कंप्यूटर जब्त किए थे.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

 

Trending news