सुशांत की बहन मीतू सिंह को CBI का समन, जीजा OP सिंह का भी दर्ज होगा बयान: सूत्र
Advertisement
trendingNow1737845

सुशांत की बहन मीतू सिंह को CBI का समन, जीजा OP सिंह का भी दर्ज होगा बयान: सूत्र

सुशांत सिंह राजपूत केस में इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को समन भेजा है. सीबीआई उनका बयान दर्ज करेगी. कल सुबह 11 बजे DRDO गेस्ट हाउस में बयान दर्ज होंगे.

सुशांत की बहन मीतू सिंह को CBI का समन, जीजा OP सिंह का भी दर्ज होगा बयान: सूत्र

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को समन भेजा है. सीबीआई उनका बयान दर्ज करेगी. कल सुबह 11 बजे DRDO गेस्ट हाउस में बयान दर्ज होंगे. सुशांत के जीजा ओ पी सिंह का बयान भी दर्ज होगा. सुशांत की दूसरी बहन नीतू सिंह को भी समन जारी किया जा सकता है. 

सीबीआई ने ड्रग्स एंगल की पड़ताल शुरू कर दी 
सुशांत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की पड़ताल शुरू कर दी है. CBI की एक टीम आज NCB अधिकारियों से मिल सकती है. CBI के अधिकारी रिया चक्रवर्ती से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पूछताछ कर रहे है. दरअसल, CBI को शक है कि रिया के साथ ही इस मामले में बॉलीवुड इसे जुड़े कई बड़े नाम शामिल है जिनके साथ रिया चक्रवर्ती अपने भाई और दोस्तो के साथ पार्टी किया करती थी. ये बात सिद्धार्थ पीठानी के CBI को दिए बयान में  सामने आई है. इस बयान के मुताबिक रिहा चक्रवर्ती अक्सर इस तरह के ड्रग्स के लिए डायरेक्ट कांटेक्ट करने से बचा करती थी, इसके लिए नीरज, दीपेश, सैमुएल मिरांडा और केशव का इस्तेमाल किया करती थी. सोमवार को इसी सिलिसले में गौरव आर्या से ED भी पूछताछ करने वाली है.

रिया की गिरफ्तारी का ब्लू प्रिंट तैयार
सीबीआई ने रिया की गिरफ्तारी का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. सुशांत मामले में CBI रिया चक्रवर्ती से आज तीसरे दिन भी पूछताछ कर रही है. सीबीआई ने हर उस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश कर रही है, जो शक की तरफ इशारा कर रहे हैं. सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से उन सवालों की तैयारी कर रखी थी, जिन सवालों के जवाब के लिए रिया तैयार नहीं थी. 

यही वजह थी जैसे ही रिया फंसती नजर आई तो चिल्लाना शुरू कर दिया. रिया चक्रवर्ती ने 120 मिनट का फरमाइशी इंटरव्यू जब दिया तो एक बार भी नहीं चिल्लाईं बल्कि प्यार का दावा किया लेकिन जब उस प्यार की जिम्मेदारी की बात सामने आई तो चिल्लाना शुरू कर दिया. सीबीआई ने रिया से पूछा कि तुम सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी 'एक पत्नी की तरह तो तुम उसकी मानसिक हालात को अच्छी तरह समझती होंगी' फिर भी तुमने अपनी कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाई, हम तुमको सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार क्यों ना करे? 

जैसे ही गिरफ्तारी की बात आई रिया चक्रवर्ती चिल्लाने लगी. सीबीआई दिल्ली से मुंबई सच का पता लगाने ही तो आई है. फिर ऐसा होना ही था. पूछताछ में करीब एक दर्जन से ज्यादा सवाल किए गए और हर उस राज से पर्दा हटाने की कोशिश हुई जिसने पूरे देश को बैचेन कर रखा है. पिछले 2 दिन में रिया चक्रवर्ती से 17 घंटे की पूछताछ हो चुकीहै. जिस तरह से सीबीआई के सवालों से तिलमिला कर रिया चीखने-चिल्लाने लगी है..उससे साफ है कभी भी रिया की गिरफ्तारी हो सकती है जिसकी मांग सुशांत की परिवार कर रहा है.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news