CBSE 10वीं के नतीजे आज नहीं, स्थगित ?
Advertisement

CBSE 10वीं के नतीजे आज नहीं, स्थगित ?

रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के नतीजे आज नहीं घोषित होंगे। अंग्रेजी अखबार फायनेंशियल टाइम्स और द हिंदू के मुताबिक नतीजों में एक या या दो दिन की देरी हो सकती है। पहले के तय कार्यक्रमों के मुताबिक यह नतीजे 27 मई को ही घोषित होने थे।

CBSE 10वीं के नतीजे आज नहीं, स्थगित ?

नई दिल्ली: रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के नतीजे आज नहीं घोषित होंगे। अंग्रेजी अखबार फायनेंशियल टाइम्स और द हिंदू के मुताबिक नतीजों में एक या या दो दिन की देरी हो सकती है। पहले के तय कार्यक्रमों के मुताबिक यह नतीजे 27 मई को ही घोषित होने थे।

CBSE की अधिकारिक वेबसाइट से अब नतीजों की घोषणा को लेकर खबर हटा ली गई है। पहले वेबसाइट पर 27 मई
को नतीजे के ऐलान होने की बात कही जा रही थी। अखबार द हिंदू के मुताबिक सीबीएसई के 10वीं के छात्रों को अब नतीजों के लिए एक या दो दिन का और इंतजार करना पड़ सकता है।

परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी सीबीएसई अधिकारिक के बेवसाइट- WWW.cbse.nic.in और WWW.cbseresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। सीबीएसई के अनुसार, इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 छात्र शामिल हुए। हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई के रिजल्ट बेहतर होंगे ऐसा बोर्ड का मानना है। पिछले वर्ष के जगह इस साल 3.37% ज्यादा छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी है।

Trending news