Class 10th, 12th Exam 2022: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के एग्जाम को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी किए नए दिशानिर्देश
Advertisement
trendingNow11021769

Class 10th, 12th Exam 2022: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं के एग्जाम को लेकर लिया बड़ा फैसला, जारी किए नए दिशानिर्देश

Class 10th, 12th Exam 2022: सीबीएसई की तरफ से इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में कराई जाएगी. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर में आयोजित की जाएगी. जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में होगी.

 

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाओं को लेकर नई गाइडलाइन्स (Guidelines for Class 10 And 12 Term-1 Exam) जारी की हैं. सीबीएसई ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर कहा कि 10 में कुल 75 और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता. हालांकि इन परीक्षाओं को पूरा कराने में 45-50 दिनों का समय लगेगा. इसलिए बोर्ड ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है.

  1. 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर CBSE का बड़ा फैसला
  2. 17 नवंबर से शुरू होंगी 10वीं क्लास की परीक्षाएं
  3. सीबीएसई की 12वीं क्लास की परीक्षाएं 16 नवंबर से शुरू होंगी

शुरुआती डेट जारी

सीबीएसई (CBSE) भारत और विदेशों में सभी संबद्ध स्कूलों में डेट शीट तय करके परीक्षा आयोजित करेगा. इस बार 10वीं क्लास की परीक्षाएं 17 नवंबर से और 12वीं क्लास की परीक्षाएं 16 नवंबर से (CBSE Class 10 And 12 Term-1 Exam) आयोजित कराई जाएंगी.

कितने विषयों की होगी परीक्षा?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) क्लास 10 में कुल 75 विषय और क्लास 12 में 114 विषय ऑफर करता है. बोर्ड का मानना है कि इतने ज्यादा विषयों के एग्जाम को कराने में 45 से 50 दिन का समय लगता है. इसलिए स्टूडेंट्स की पढ़ाई के समय का नुकसान रोकने के लिए बोर्ड कई विषयों की परीक्षा ग्रुप वाइज लेगा. सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा नियमित रूप से ली जाएगी. 

क्लास 10 के मुख्य विषय – हिन्दी कोर्स ए, मैथ्स स्टैंडर्ड, होम साइंस, हिन्दी कोर्स बी, साइंस, सोशल साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन्स, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मैथ्स बेसिक.

क्लास 12 के मुख्य विषय – हिन्दी इलेक्टिव, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, ज्योग्रफी, इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, सोशियोलॉजी, मैथ्स, फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी, होम साइंस, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस (न्यू), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंग्लिश कोर, हिन्दी कोर.

यह भी पढ़ें: आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ी खबर, जांच से हटाए गए समीर वानखेड़े; नवाब मलिक ने कसा तंज

CBSE फॉर्मेट में हुए बदलाव

इस बार CBSE की परीक्षाएं 2 बार में कराई जाएंगी. इन परीक्षाओं का पहला टर्म नवंबर- दिसंबर 2021 में होना है तो वहीं दूसरा टर्म मार्च- अप्रैल 2022 में होना है. दोनों टर्म की परीक्षाओं में 50-50 % सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे. लेकिन रिजल्ट दोनों परीक्षाओं के अंकों को मिलाकर जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिगड़ैल पाकिस्तान को 'ठीक' करेगा भारत, 10 नवंबर को उठाने जा रहा ये बड़ा कदम

कुछ इस तरह होंगी परीक्षाएं

इस बार टर्म-1 की परीक्षा 90 मिनट की आयोजित की जाएगी जोकि MCQ आधारित होगी. छात्रों को अपने जवाब को OMR सीट पर भरना होगा. वहीं, टर्म-2 की परीक्षा 2 घंटे की होगी. इसमें डिस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव सवाल होंगे. टर्म 2 का प्रश्‍न पत्र अलग फॉर्मेट में होगा. हालांकि टर्म-2 में कुछ शॉर्ट और लॉन्‍ग दोनों तरह के सवाल हो सकते हैं. के दौरान अगर देश में कोरोना की स्थिति बिगड़ी तो इस तरीके में बदलाव किया जा सकता है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news