China- Pakistan से मुकाबले की तैयारी, स्पेन से 56 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमानों की खरीद को मिली मंजूरी
Advertisement
trendingNow1982202

China- Pakistan से मुकाबले की तैयारी, स्पेन से 56 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमानों की खरीद को मिली मंजूरी

चीन-पाकिस्तान से बढ़ते खतरों को देखते हुए मोदी सरकार लगातार देश की सुरक्षा को मजबूत करने में लगी है. अब सरकार ने देश की वायु सेना को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: चीन-पाकिस्तान से बढ़ते खतरों को देखते हुए मोदी सरकार लगातार देश की सुरक्षा को मजबूत करने में लगी है. सरकार ने बुधवार को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए 56 नए परिवहन विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी.

  1. CCS ने बुधवार को दी मंजूरी
  2. 40 विमानों का निर्माण देश में होगा
  3. पहली बार मिलिट्री प्लेन बनाएगी प्राइवेट कंपनी

CCS ने बुधवार को दी मंजूरी

रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को कैबिनेट की सिक्योरिटी कमेटी (CCS) की बुधवार को अहम बैठक हुई. इस बैठक में भारतीय वायु सेना के लिए 56 C-295 MW ट्रांसपोर्ट विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी. ये विमान स्पेन (Spain) से खरीदे जाएंगे.

40 विमानों का निर्माण देश में होगा

सूत्रों के मुताबिक इन 56 में से 16 ट्रांसपोर्ट प्लेन स्पेन में तैयार होकर 48 महीने में भारत आएंगे. जबकि बाकी बचे 40 प्लेन का निर्माण भारत में ही होगा. इसके लिए स्पेन (Spain) की कंपनी और TATA का गठबंधन हुआ है. वे दोनों मिलकर अगले 10 सालों में इन जहाजों का निर्माण करेंगी.

ये भी पढ़ें- Taliban को समर्थन देने के बावजूद China को है इस बात का खौफ, इसलिए 'तलवे चाटने' को है मजबूर

पहली बार मिलिट्री प्लेन बनाएगी प्राइवेट कंपनी

रिपोर्ट के अनुसार भारत में अपनी तरह का यह पहला प्रोजेक्ट है. जिसमें कोई प्राइवेट कंपनी देश की वायु सेना के लिए मिलिट्री एयरक्राफ्ट (Military Transport Aircraft) बनाएगी. इन सभी 56 विमानों को हाई टेक इलेक्ट्रॉनिक युद्धक उपकरणों से लैस किया जाएगा. जिससे जंग के मैदान में ये बिना किसी दिक्कत के सैनिकों को मदद पहुंचा सकें.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news