जल्द आने वाली है कोरोना की वैक्सीन? केंद्र ने राज्य सरकारों को तैयार रहने को कहा
Advertisement
trendingNow1778997

जल्द आने वाली है कोरोना की वैक्सीन? केंद्र ने राज्य सरकारों को तैयार रहने को कहा

कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा कि वह अपनी वैक्सीन कमेटी और राज्य में अपने तंत्र को तैयार करके रखें.' उन्होंने कहा कि जैसे ही टीका तैयार होगा उसको एक मैकेनिजम के जरिए सभी राज्यों में लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

जल्द आने वाली है कोरोना की वैक्सीन? केंद्र ने राज्य सरकारों को तैयार रहने को कहा

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि देश में भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हों लेकिन यह वक्त बेहद सख्त है. राज्य सरकारों को टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में इसी तरह की तेजी बनाए रखने की जरूरत है नहीं तो फिर से मुश्किल भरे हालातों से गुजरना पड़ सकता है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में लगातार संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं लेकिन कुछ राज्यों में स्थिति ठीक विपरीत है. 

  1. देश में हो चुके 11 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट 
  2. 92 फीसदी के पास पहुंचा रिकवरी रेट
  3. भारत में दूसरे देशों के मुकाबले कम है प्रति मिलियन कोविड-19 के मामले

उन्होंने कहा, 'केरल, पश्चिम बंगाल और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना संक्रमण बीते दिनों के मुकाबले तेजी से बढ़ा है. ऐसे में हमें बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना वैक्सीन को लेकर केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा कि वह अपनी वैक्सीन कमेटी और राज्य में अपने तंत्र को तैयार करके रखें.' उन्होंने कहा कि जैसे ही टीका तैयार होगा उसको एक मैकेनिजम के जरिए सभी राज्यों में लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

दुनिया के मुकाबले बेहतर स्थिति में भारत
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव मामले 5 लाख 41 हजार के आसपास ही रह गए हैं. नीति आयोग के मेंबर डॉ वीके पॉल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. देश में जो भी आज तक हमें फायदा हुआ है उसको बनाए रखना होगा. जनता से निवेदन है कि जब भी उन्हें कोरोना के सिम्प्टम्स महसूस हों तुरंत टेस्ट कराएं. यह आपके परिवार और समाज के लिए अच्छा है. ऐसा करने से देश बेहतर तरीके से इस माहमारी से मुकाबला कर सकता है. उन्होंने कहा कि दुनिया के मुकाबले आज भारत बेहतर स्थिति में है और संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-निकिता हत्याकांड: महापंचायत में शामिल 3 कोरोना पॉजिटिव, 800 लोग होंगे क्वारंटीन

डॉ पॉल ने आगे कहा कि कोरोना के टीके के अलावा इसके ट्रीटमेंट पर भी रिसर्च जारी है कि कौन-सी दवा बेहतर होगी या किस दवा से कोरोना महामारी का पूरी तरह से इलाज हो सकता है. हालांकि यह रिसर्च अभी तक पूरी नहीं हुई है. इस संबंध में आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने कहा कि फिलहाल लोगों के लिए संक्रमण से बचाव करना ही बेहतर तरीका है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news