रेलवे ने लोगों को दी बड़ी राहत, घटाया गया प्लेटफॉर्म टिकट का रेट
Advertisement
trendingNow11034526

रेलवे ने लोगों को दी बड़ी राहत, घटाया गया प्लेटफॉर्म टिकट का रेट

Platform Ticket Price: इंडियन रेलवे के इस फैसले से लोगों को राहत मिलेगी. कोविड-19 के मामले जब तेजी से बढ़ रहे थे तब प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को बढ़ा दिया गया था.

प्रतीकात्मक फोटो | साभार- PTI

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में धीरे-धीरे कम हो गया है. इसी के साथ इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कई पाबंदियों (Restrictions) को भी हटाना शुरू कर दिया है. अब सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत (Platform Ticket Price) घटाने का फैसला किया है. अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्टेशन (Station) पर छोड़ने आने वाले लोगों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. हाल ही में इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने सभी स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को रोककर पहले की तरह सामान्य रूप से ऑपरेशनल (Operational) करने का फैसला किया था.

  1. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हुई कम
  2. 50 रुपये कर दी गई थी प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत
  3. सेंट्रल रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पर फैसला

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत हुई कम

सेंट्रल रेलवे ने ऐलान किया है कि प्लेटफॉर्म टिकट अब फिर से 50 रुपये की जगह 10 रुपये में मिलेगा. आदेश के अनुसार, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर (Dadar), एलएलटी (LLT), थाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket) अब 10 रुपये में मिलेगा.

fallback

रेलवे ने क्यों लिया था ये फैसला?

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के केस जब देश में ज्यादा थे तब इंडियन रेलवे ने सामान्य ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. कोविड के दौरान सामान्य ट्र्रेनों के नंबर भी बदल गए थे. उन्हें स्पेशल कैटेगरी में कर दिया गया था. इसी दौरान इंडियन रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया था. दरअसल ऐसा इसलिए किया गया था जिससे प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम हो, यात्रियों के अलावा बाकी कोई भी रेलवे स्टेशन पर नहीं आए.

ये भी पढ़ें- सात महीने बाद ही 21 साल की दुल्हन ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 'पापा आप सही थे'

संक्रमण दर कम होने से यात्रियों को राहत

लेकिन हालात सुधरने के बाद दोबारा सामान्य ट्रेनें चलने लगी हैं. स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलकर दोबारा सामान्य श्रेणी में कर दिए गए हैं. दरअसल भारत में तेजी से चल रहे वैक्सीनेशन अभियान की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण दर में काफी कमी आई है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news