Milk Price: इस शहर के लोग आज भी पीते हैं 39 रुपये लीटर का दूध, दही 47 का; ये है वजह
Cheapest milk price:भारत का एक शहर ऐसा भी है जहां मात्र 39 रुपये में एक लीटर दूध मिलता है. जी हां, अगर आप वहां फुल-क्रीम दूध खरीदना चाहते हैं तो सिर्फ 49 रुपये में मिल जाएगा. वहीं दिल्ली में फुल-क्रीम दूध का भाव 66 रुपये लीटर हो चुका है. इस रेट में इतना अंतर क्यों है. आइए जानते हैं.
Trending Photos

Bangalore milk price: अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है और इस तरह दिल्ली में अमूल गोल्ड 66 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. ऐसे में अगर हम आपको बताए कि देश का एक मेट्रो शहर ऐसा भी है. जहां सिर्फ 39 रुपये में एक लीटर टोन्ड मिल्क और 49 रुपये में फुल-क्रीम दूध मिल जाता है. जी हां, ये शहर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू है. इसके अलावा यहां पर मात्र 47 रुपये में एक किलो दही मिल जाता है. यहां ऐसा क्या सिस्टम है कि जनता को इतना सस्ता दूध मिलता है, तो चलिए जानते हैं इसकी वजह क्या है?