Chhath Puja Special Trains: छठ पर टिकट की किचकिच! न लें टेंशन; रेलवे ने चलाईं 124 पूजा स्‍पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow11412269

Chhath Puja Special Trains: छठ पर टिकट की किचकिच! न लें टेंशन; रेलवे ने चलाईं 124 पूजा स्‍पेशल ट्रेनें, पढ़ें पूरी लिस्‍ट

Chhath Special Trains: छठ के महापर्व (Chhath festival) पर घर जाने वाले लोगों की ट्रेनों में भारी भीड़ है. हजारों लोगों का टिकट अभी तक भी कंफर्म नहीं हो पाया है. ऐसे में रेलवे छठ पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल रेलगाड़ियां (Chhath Special Trains) चला रहा है. आइए जानते हैं उन सभी ट्रेनों के नाम और रूट.

छठ पूजा 2022 के लिए रेलवे ने विशेष रेलगाड़ियां चलाई हैं....

UP Bihar Chhath Puja Special Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की हर शाखा यानी रेल मंत्रालय के सभी डिवीजन यात्रियों को इस त्योहारी सीजन में सही समय पर उनके घरों तक पहुंचाने के लिए कई स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चला रहे हैं. खासकर छठ के महापर्व पर यूपी और बिहार के श्रद्धालुओं के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली/आनन्द विहार टेर्मिनल से पटना, दरभंगा तथा मालदा टाउन के लिए भी छठ स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन कर रही है. आइए जानते हैं कि ये स्पेशल रेलगाड़ियां कौन-सी हैं और इनकी क्या टाइमिंग हैं.

124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

छठ महापर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यहां पर आपको देश के अलग हिस्सों से बिहार (Bihar) और यूपी (UP) की तरफ आने वाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों (Chhath Puja Special Trains) की लिस्ट दे रहे हैं. रेलवे ने महापूजा के बाद वापसी के लिए रिजर्वेशन की बची सीटों की जानकारी साझा की है.

आपको बताते चलें कि पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के सीपीआरओ यानी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा, 'छठ पूजा के त्योहार को लेकर विशेष तैयारियां की हैं. सूर्य की उपासना से जुड़े छठ के महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने फिर वापस जाने के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.'

पटना और मालदा टाउन के लिए ये हैं स्पेशल रेलगाड़ियां

<04066 दिल्ली जंक्शन-पटना स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31.10.2022 को दिल्ली जंक्शन से रात 11.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 03.45 बजे पटना पहुंचेगी. रास्ते में यह स्पेशल रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

<04074 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी 31 अक्टूबर 2022 को दिल्ली जंक्शन से शाम 04.00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 06.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 

<04032 दिल्ली जंक्शन -दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को दिल्ली जंक्शन से दोपहर 02.20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 03.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

<03435 मालदा टाउन-आनन्द विहार टर्मिनल छठ स्पेशल रेलगाड़ी 31 अक्टूबर 2022 तथा 07.11.2022 को मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 01.45 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर/समस्तीपुर/बरौनी तक आने/जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन - 

<गाड़ी संख्या 04054 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04053 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04082 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04081 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04028 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या  04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या  01043 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर पूजा स्पेशल 30 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार एवं गुरूवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 31 अक्टूबर तक  तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को समस्तीपुर से 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04185 ग्वालियर-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल ग्वालियर से 26 अक्टूबर एवं 30 अक्टूबर को 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या  04186 बरौनी-ग्वालियर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बरौनी से 28 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को बरौनी से 04.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.15 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04646 जम्मूतवी-बरौनी पूजा स्पेशल 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को जम्मूतवी से 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे बरौनी पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04645 बरौनी-जम्मूतवी पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से   16.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04040 नई दिल्ली-बरौनी पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.

<गाड़ी संख्या 04039 बरौनी-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

दरभंगा/सहरसा/सीतामढ़ी/रक्सौल तक आने/जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन -

> गाड़ी संख्या04004 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को दिल्ली से 14>20 बजे चलकर कर अगले दिन 15>45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04003 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को दरभंगा से 18>20 बजे खुलकर अगले दिन 19>55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04060 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को दिल्ली से 14>20 बजे खुलकर कर अगले दिन 15>45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04059 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को दरभंगा से 18>20 बजे खुलकर कर अगले दिन19>55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04032 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को दिल्ली से 14>20 बजे खुलकर कर अगले दिन 15>45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबरको दरभंगा से 18>20 बजे खुलकर कर अगले दिन 19>55 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08626 हटिया-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन हटिया से 27 अक्टूबर को 23>45 बजे खुलकर अगले दिन 14>30 बजे दरभंगा जं. पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08625 दरभंगा-हटिया छठ स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 28 अक्टूबर को दरभंगा से 16>30 बजे खुलकर अगले दिन 08>30 बजे हटिया पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15>25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16>00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04051 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को सहरसा से  19>00 बजे खुलकर अगले दिन 20>10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल दिनांक 26 एवं 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00>05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03>30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04067 सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर को सहरसा से  07>00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07>10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  04016 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15>25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16>00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04015 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को सहरसा से 19>00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20>10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04062 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15>25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16>00 बजे सहरसा पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04061 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 26 एवं 29 अक्टूबर को सहरसा से 19>00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20>10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  04012 नई दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को नई दिल्ली से 19>25 बजे खुलकर अगले दिन 16>30 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18>00 बजे खुलकर अगले दिन 16>40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05527 दरभंगा-आनंद विहार पूजा स्पेशल नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को.

> गाड़ी संख्या 05528 आनंद विहार-दरभंगा पूजा स्पेशल 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 15>30 बजे खुलकर अगले दिन 15>45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 05521 सहरसा-अंबाला पूजा स्पेशल 11>11>>2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को सहरसा से 09>20 बजे खुलकर अगले दिन 12>30 बजे अंबाला  पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05522 अंबाला-सहरसा पूजा स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं बुधवार को अंबाला से 15>30 बजे खुलकर अगले दिन 18>10 बजे सहरसा पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  01662 आनंद विहार-सहरसा पूजा स्पेशल 10 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार से 11>10 बजे खुलकर अगले दिन 11>30 बजे सहरसा पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 01661 सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14>30 बजे खुलकर अगले दिन 13>55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 08 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 23>50 बजे खुलकर अगले दिन 13>00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05530 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00>15 बजे खुलकर अगले दिन 15>00 बजे जयनगर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04010 आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल 08 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 23>45 बजे खुलकर अगले दिन 05>20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 10 नवंबरतक प्रत्येक गुरूवार को जोगबनी से 09>00 बजे खुलकर अगले दिन 16>05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10>30 बजे खुलकर अगले दिन 13>15 बजे जयनगर पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15>00 बजे खुलकर अगले दिन 19>00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 05508 रक्सौल-कोलकाता पूजा स्पेशल 09 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से 21>00 बजे खुलकर अगले दिन 13>30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05507 कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल 10 नवंबर तक मंगलवार एवं गुरूवार को कोलकाता से 15>50 बजे खुलकर अगले दिन 07>30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03317 धनबाद-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 20>00 बजे खुलकर अगले दिन 06>30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03318 सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09>30 बजे खुलकर अगले दिन 21>25 बजे धनबाद पहुंचेगी.

पटना/दानापुर/गया जी तक आने और जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेनें -

> गाड़ी संख्या 04066 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 27 एवं 29 अक्टूबर को दिल्ली से 23>10 बजे खुलकर अगले दिन 15>45 बजे पटना पहुंचेगी/

> गाड़ी संख्या 04065 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 26, 28 एवं 30 अक्टूबर को पटना से 16>50 बजे खुलकर अगले दिन 10>35 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04076 अमृतसर-पटना पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को अमृतसर से 14>50 बजे खुलकर अगले दिन 15>45 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04075 पटना-अमृतसर पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को पटना से 16>50 बजे खुलकर अगले दिन 18>00 बजे अमृतसर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08109 सांतरागाछी-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को सांतरागाछी से  14>55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08110 पटना-सांतरागाछी पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को पटना से 11>30 बजे खुलकर अगले दिन 04>20 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना पूजा स्पेशल दिनांक  28 अक्टूबर को फिरोजपुर कैंट से 13.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना  पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04677 पटना-फिरोजपुर कैंट पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को पटना से 19>00 बजे खुलकर अगले दिन 22.15 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04072 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04071 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04018 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04017 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति (भोपाल)-दानापुर पूजा स्पेशल दिनांक 26 एवं 31 अक्टूबर को रानी कमलापति (भोपाल) से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.50 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 01705 जबलपुर-दानापुर पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को जबलपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 08.45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 01706 दानापुर-जबलपुर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दानापुर से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.15 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08624 रांची-पटना स्पेशल ट्रेन रांची से 29 अक्टूबर को 23.10 बजे खुलकर  10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 30 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे खुलकर 20.35 बजे रांची पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 02250 नई दिल्ली-पटना फेस्टिवल स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से  27 अक्टूबर को 19.10 बजे खुलकर अगले दिन 06.50 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09461 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 27 अक्टूबर एवं 03 अक्टूबर को 19.25 बजे खुलकर शनिवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09462 पटना-नांदेड़ स्पेशल 29 अक्टूबर एवं 05 अक्टूबकर को पटना से 06.00 बजे खुलकर रविवार को 10.15 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना स्पेशल 28 अक्टूबर को 16.25 बजे खुलकर शनिवार को 21.15 बजे पटना पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 09468 पटना-नांदेड़ स्पेशल 30 अक्टूबर को पटना से 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नांदेड़ पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09321 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल 28 अक्टूबर एवं 04 अक्टूबर को 13.55 बजे खुलकर शनिवार को 14.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  09322 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 29 अक्टूबर एवं 05 अक्टूबर को पाटलिपुत्र से 18.30 बजे खुलकर रविवार को 20.05 बजे इंदौर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09323 इंदौर-पाटलिपुत्र स्पेशल 31 अक्टूबर को 11.15 बजे खुलकर मंगलवार को 13.40 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  09324 पाटलिपुत्र-इंदौर स्पेशल 01 अक्टूबर को पाटलिपुत्र से 17.00 बजे खुलकर बुधवार को 20.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08624 रांची-पटना छठ स्पेशल ट्रेन रांची से 29 अक्टूबर को 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे पटना जं. पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08623 पटना-रांची स्पेशल ट्रेन पटना से 30 अक्टूबर को पटना से 11.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.35 बजे रांची पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-पुणे सुपरफास्ट छठ स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 01408 दानापुर-पुणे अनारक्षित छठ सुपरफास्ट स्पेशल से दिनांक 26 अक्टूबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09031 उधना-दानापुर छठ स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 20.35 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना छठ स्पेशल दानापुर से 28 अक्टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09035 उधना-दानापुर छठ स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09036 दानापुर-उधना छठ स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे दानापुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 07 नवंबर तक प्रतिदिन पटना से 10.00 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 23.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना पूजा स्पेशल 8 नवंबर तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनस से 01.00 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 14.45 बजे पटना  पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से दिनांक 1 नवंबर को 09.00 बजे खुलकर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03281 पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से 15.25 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल 29 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल 13 नवंबर तक प्रतिदिन पटना से 12.10 बजे खुलकर 17.40 बजे थावे जं. पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल 13 नवंबर तक प्रतिदिन थावे जं. से 18.25 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी पूजा स्पेशल 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.35 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03257 पटना-आनंद विहार पूजा स्पेशल 13 नवंबर तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  03258 आनंद विहार-पटना पूजा स्पेशल 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे पटना पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर 23>35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन -

> गाड़ी संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर छठ स्पेशल डिब्रूगढ़ से 27 अक्टूबर को 19>25 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.30 बजे समस्तीपुर एवं शनिवार को 01.35 बजे हाजीपुर रूकते हुए 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी छठ स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से 29 अक्टूबर को  17.00 बजे खुलकर 21.10 बजे हाजीपुर रूकते हुए 30 अक्टूबर को 09.30 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर छठ स्पेशल 31 अक्टूबर को न्यू जलपाईगुड़ी से 14.00 बजे खुलकर 23.00 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09011 मुंबई सेंट्रल-मालदा टाउन सुपरफास्ट स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 30 अक्टूबर को  22.50 बजे खुलकर मंगलवार को 10.30 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए 18.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 09012 मालदा टाउन-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर एवं  02 नवंबर को मालदा टाउन से 05>00 बजे खुलकर 14.00 बजे मुजफ्फरपुर रूकते हुए शुक्रवार को 05.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार छठ स्पेशल मालदा टाउन से दिनांक 31 अक्टूबर एवं 07 नवंबर को 09.05 बजे खुलकर 17.55 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 13.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 01032 मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पूजा स्पेशल दिनांक 26 अक्टूबर को मालदा टाउन से 12.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04036 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को दिल्ली से 09.00 बजे खुलकर कर अगले दिन 07.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04035 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04058 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04057 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04033 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04680 अमृतसर-कटिहार पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को अमृतसर से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.30 बजे कटिहार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04679 कटिहार-अमृतसर पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को कटिहार से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे अमृतसर जंक्शन पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को देहरादून से 00.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को हावड़ा से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 20.00 बजे देहरादून पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 08117 शालिमार-बढ़नी पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को शालिमार से 19.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.00 बजे बढ़नी पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या  08118 बढ़नी-शालिमार पूजा स्पेशल 29 अक्टूबर को बढ़नी से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.00 बजे शालिमार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ छठ स्पेशल 01 नवंबर  को गोरखपुर से 07.50 बजे खुलकर 13.35 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 20.50 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 01 नवंबर  एवं   08.11.2022 को आनंद विहार से 17.10 बजे खुलकर बुधवार को 14.30 बजे पटना रूकते हुए 23.50
बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04002 आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल 10 नवंबर  तक प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से 19.05 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 04001 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 11नवंबर  तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

>  गाड़ी संख्या 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 12 नवंबर  तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21>30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन रविवार को 18>00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.

> गाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार -कोलकाता पूजा स्पेशल 13 नवंबर  तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news