गैर भाजपा सरकारों से जुड़े सवाल पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां चुनौती और भी ज्यादा है. हमें सिर्फ भाजपा से ही नहीं लड़ना है. हमें CBI, ED से भी लड़ना होता है.
Trending Photos
Bhupesh Baghel in Emerging Chhattisgarh: Zee द्वारा आयोजित Emerging Chhattisgarh में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को बसाने का श्रेय राज्य के पूर्वजों को दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव मजबूत होंगे तो शहर अपने आप ही मजबूत हो जाएंगे. साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हम तो सिर्फ महात्मा गांधी का सपना पूरा कर रहे हैं.
केंद्र से रिश्तों पर यह क्या बोले सीएम साहब
केंद्र से शिकायतों को लेकर बघेल ने कहा कि हम केंद्र के अच्छे कामों पर प्रशंसा भी करते हैं लेकिन जहां हमारा हक नहीं मिलता वहां तो हम आलोचना करेंगे ही. उन्होंने GST से हो रहे नुकसान पर भी चर्चा की. उन्होंने सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी पर भी अपनी शिकायत दर्ज कराई.
पुरानी पेंशन की बहाली पर केंद्र से शिकायत
Old Pension Scheme पर सीएम बघेल ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन को जारी नहीं कर रही है. इसलिए हमें केंद्र से शिकायत है.
'लड़ाई सिर्फ भाजपा से नहीं..'
गैर भाजपा सरकारों से जुड़े सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वहां चुनौती और भी ज्यादा है. हमें सिर्फ भाजपा से ही नहीं लड़ना है. हमें CBI, ED से भी लड़ना होता है. भाजपा सेंट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.
BJP नाकामी और दागों को नहीं धो पाई
BJP में हुए बदलाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी लगातार 15 साल की नाकामी और धब्बे को बदलने की कोशिश कर रही है, लेकिन नाकामी और दागों को वो धो नहीं पाए. बहुत दाग मिटाने की कोशिश की गई,सर्फ लगाए गए,लेकिन दाग छूटे ही नहीं. इसलिए चेहरे बदलने की बात हो रही है और नए चेहरे लाए गए. महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज को याद करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जब दुनिया में बेरोजगारी बढ़ रही है तो दुनिया को कोई संभाल सकता है तो वह है महात्मा गांधी का गांव स्वराज का रास्ता.
₹13,000 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी: बघेल
केंद्र सरकार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र के अच्छे कामों की हम प्रशंसा करेंगे,लेकिन जो हमारा हक है अगर वह नहीं मिलेगा तो फिर हम शिकायत करेंगे. केंद्र से हमको ₹13,000 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी नहीं मिली है.जो मिलना चाहिए.वहीं राज्य की कौन सी योजना को केंद्र सरकार को अपनाना चाहिए इस सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि केंद्र में सुनना कौन चाहता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को ध्यान में रखते हुए योजना बनानी चाहिए.
बस्तर के लोग सड़क मांगते हैं ना कि काटते हैं: सीएम बघेल
बस्तर के हालात को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर हमेशा देश और दुनिया को आकर्षित करता रहा है. बीच में वहां नक्सल का दौर आया.हमने नक्सल का दौर खत्म करके लोगों को विश्वास में लिया.हमने 1,700 आदिवासी किसानों को जमीनें वापस कीं. अब बस्तर के लोग सड़क मांगते हैं ना कि काटते हैं.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से यह एक्सक्लूसिव बातचीत यहां देखें
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर