Narendra Modi Speech: पीएम नरेंद्र मोदी मुंगेली से कांग्रेस पर निशाना साधा है. प्रधानमंत्री मोदी ने महादेव ऐप घोटाले (Mahadev App Scam) और सीएम भूपेश बघेल-टीएस सिंह देव के ढाई-ढाई साल वाले एग्रीमेंट वाला मुद्दा उठाया है.
Trending Photos
Chhattisgarh Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर हैं. मुंगेली में पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में ही कांग्रेस (Congress) पस्त हो गई है. उन्होंने हार मान ली है. पीएम मोदी ने इस दौरान भ्रष्टाचार का मामला भी उठाया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने माताओं-बहनों से शराबबंदी का वादा किया था. लेकिन कांग्रेस ने महिलाओं को धोखा दे दिया. कांग्रेस ने शराबबंदी तो नहीं की उलटा शराब की होम डिलीवरी का इंतजाम कर दिया.
PM मोदी ने याद दिलाया 'एग्रीमेंट'
पीएम मोदी ने कहा कि पहला चरण कांग्रेस पस्त, दूसरा चरण कांग्रेस अस्त. कई लोग मुझसे कह रहे हैं कि शर्त लगा लो, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार रहे हैं. कांग्रेस के कई समर्पित लोग किनारे हैं. ढाई-ढाई साल बंटवारे का एग्रीमेंट हुआ था. लेकिन पहले ढाई साल में ही इतना भ्रष्टाचार किया कि लूट के पैसे का अंबार खड़ा कर लिया और दिल्ली के अपने नेताओं को खरीद लिया. एग्रीमेंट धरा का धरा रह गया.
महादेव ऐप घोटाले का पैसा कहां गया?
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का इतना शौक है, उनसे मेरे कुछ सवाल हैं. कांग्रेस के इन गणितबाजों को बताना होगा कि मुख्यमंत्री को महादेव सट्टेबाजी घोटाले में से कितना पैसा मिला? कांग्रेस के बाकी नेताओं के हिस्से में कितना माल आया? दिल्ली दरबार तक इसमें से कितना पैसा पहुंचा? कांग्रेस के गणितबाजों से सवाल PSC घोटाले को लेकर छत्तीसगढ़ के युवाओं का भी है. जिन हजारों युवाओं ने दिन-रात पढ़ाई करके, परीक्षा पास की थी, उनको किस फॉर्मूले से बाहर निकाला गया? कांग्रेस नेताओं के बच्चों को गणित के किस फॉर्मूले से भर्ती किया गया?
— Zee News (@ZeeNews) November 13, 2023
भ्रष्टाचार पर पूछा सवाल
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड और गारंटी दोनों यही है कि बीजेपी ने बनाया है, बीजेपी ही संवारेगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कांग्रेस के जिन नेताओं ने आपको 5 साल लूटा है, उनकी विदाई का समय आ गया है. बीजेपी के आने का मतलब है छत्तीसगढ़ का तेज विकास होगा. नौजवानों के सपने पूरे होंगे. भ्रष्टाचार पर लगाम और भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होगी.
कांग्रेस पर PM मोदी का वार
पीएम मोदी ने आगे कहा कि कल आपने दीपावली मनाई है. लेकिन आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नया आनंद और उत्साह लेकर आएगी. जिस कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है, वो देव दीपावली पर कहीं नजर नहीं आएगी. छत्तीसगढ़ के आदिवासी, गरीब, पिछड़े सभी कांग्रेस की विदाई के लिए आतुर हैं. यहां की महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस नहीं चाहिए. कांग्रेस भी ये समझ गई है कि चला-चली की बेला है, अब कांग्रेस सरकार कुछ दिन का ही खेला है.