अयोध्‍या मामले में सुनवाई के लिए 5 जजों की बेंच का गठन, 29 जनवरी को होगी सुनवाई
topStories1hindi492481

अयोध्‍या मामले में सुनवाई के लिए 5 जजों की बेंच का गठन, 29 जनवरी को होगी सुनवाई

इस बैंच में CJI रंजन गोगोई के अलावा एसए बोबडे, जस्टिस चंद्रचूड़, अशोक भूषण और अब्दुल नज़ीर शामि‍ल हैं. पिछली बैंच में कि‍सी मुस्‍ल‍िम जस्‍ट‍िस के न होने से कई पक्षों ने सवाल भी उठाए थे. 29 जनवरी को 10.30 बजे से इस मामले में सुनवाई होगी.

अयोध्‍या मामले में सुनवाई के लिए 5 जजों की बेंच का गठन, 29 जनवरी को होगी सुनवाई

नई दिल्‍ली : अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए चीफ जस्‍ट‍िस रंजन गोगोई ने नई बेंच का गठन कर दि‍या है. अब इस बैंच में CJI रंजन गोगोई के अलावा एसए बोबडे, जस्टिस चंद्रचूड़, अशोक भूषण और अब्दुल नज़ीर शामि‍ल हैं. पिछली बैंच में कि‍सी मुस्‍ल‍िम जस्‍ट‍िस के न होने से कई पक्षों ने सवाल भी उठाए थे. 29 जनवरी को 10.30 बजे से इस मामले में सुनवाई होगी.


लाइव टीवी

Trending news