Politics: लोगों के जान के दुश्मन बने माफियाओं को खुद की जान बचाने के पड़ गए लाले, आतंक के नाम से गीली हो जाती है पैंट: योगी आदित्यनाथ
Advertisement
trendingNow11644368

Politics: लोगों के जान के दुश्मन बने माफियाओं को खुद की जान बचाने के पड़ गए लाले, आतंक के नाम से गीली हो जाती है पैंट: योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath speech: मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी बदल चुका है. छह वर्ष पूर्व प्रदेश की पहचान दंगों और अराजकता से थी. इस वर्ष जब रामनवमी पर देश के कुछ राज्यों में दंगे हो रहे थे तब उत्तर प्रदेश में अमन चैन था. प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 33 लाख लोग पहुंचे और एक तिनका भी नहीं हिला.

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ

UP Politics: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में कानून के इतर काम करने की इजाजत किसी को भी नहीं है. मजबूत कानून व्यवस्था की देन है कि प्रदेश के लोगों के जान के दुश्मन बने माफिया को खुद जान के लाले पड़े हैं. आज बदले प्रदेश में, जनता को आतंकित करने वालों को कोर्ट जब सजा सुनाती है तो उनकी पैंट गीली हो जा रही हैं. मुख्यमंत्री योगी शनिवार को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के समीप बस रहे औद्योगिक गलियारे में गीडा के सेक्टर 27 में बहुराष्ट्रीय कंपनी पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1071 करोड़ रुपये के निवेश से लग रहे प्लांट का भूमि पूजन व शिलान्यास करने आए थे. यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में एक दौर वह भी था जब गुंडे, माफिया कारोबारियों को धमकी देते थे. उनका अपहरण करते थे. आज गुंडे, माफियाओं की यहां सिट्टी-पिट्टी गुम है.

यूपी बदल चुका है

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी बदल चुका है. छह वर्ष पूर्व प्रदेश की पहचान दंगों और अराजकता से थी. इस वर्ष जब रामनवमी पर देश के कुछ राज्यों में दंगे हो रहे थे तब उत्तर प्रदेश में अमन चैन था. प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में 33 लाख लोग पहुंचे और एक तिनका भी नहीं हिला. रामनवमी पर प्रदेश में एक हजार से अधिक शोभायात्राएं निकाली गईं. इन पर हिंदू-मुस्लिम पुष्पवर्षा कर रहे थे. 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर प्रदेश में 500 से अधिक शोभायात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गईं. अब यूपी में पर्व त्योहार पर बम वर्षा नहीं बल्कि पुष्पवर्षा होती है.

जनता डबल इंजन सरकार पर विश्वास करती है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता दंगों पर नहीं बल्कि विकास, निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने वाली डबल इंजन सरकार पर विश्वास करती है. इसी विश्वास की देन है कि उत्तर प्रदेश को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में करीब 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. निवेशकों को सभी ऑनलाइन सुविधाओं व इंसेंटिव के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय खुद मॉनिटरिंग करता है. जब तक यह उद्योग तैयार होगा तब तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे भी पूर्ण हो जाएगा. पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे शुरू हो चुका है. गंगा एक्सप्रेसवे पर काम जारी है. नेपाल, बिहार, उत्तराखंड, छतीसगढ़, झारखंड तक फोरलेन की कनेक्टिविटी दी जा चुकी है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news