Trending Photos
दिल्ली: यूपी में जबरन धर्मांतरण (Conversion) का 'चीनी' कनेक्शन सामने आया है. इस मामले में यूपी एटीएस (UP ATS) की जांच के मुताबिक हिंदू समुदाय की लड़कियों का निकाह कराने से लेकर मूक बधिरों तक का धर्म परिवर्तन कराने में हुई विदेशी फंडिंग का खुलासा हो चुका है. इस मामले के तार धीरे-धीरे पूरे देश से जुड़ने के बाद पाकिस्तान और चीन तक पहुंच गए हैं.
ज़ी न्यूज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक धर्मांतरण केस में UP ATS द्वारा महाराष्ट्र (Maharashtra) से गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पूछताछ में बड़ा सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस दौरान प्रकाश कावरे उर्फ एडम (Prakash Kavre- Adam) नाम के शख्स का चाइनीज कनेकशन सामने आया. सूत्रों के मुताबिक कावरे ने चीन में धर्म परिवर्तन (Religious Conversion in China) कर इस्लाम धर्म कबूल किया था.
प्रकाश कावरे ने इजिप्ट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. सूत्रों के मुताबिक प्रकाश कावरे उर्फ एडम का एंटी नेशनल गतिविधियों में शामिल होना और उसके आतंकी गतिविधियों में भी शमिल होने का शक है.
ये भी पढ़ें- Israel: Pegasus spyware बनाने वाले NSO ग्रुप ने किया जासूसी के आरोपों का खंडन, दिया ये जवाब
पहले धर्मांतरण फिर मतांतरण के एजेंडे पर हिंदुस्तान में धर्म परिवर्तन का धंधा चल रहा था. यानी शुरुआत मन से इस्लाम कबूल कराने से होती थी फिर उसका व्यापक प्रचार तो करना लेकिन सरकारी गजट में नाम नहीं बदलवाना भी इनके एजेंडा का अहम हिस्सा होता है. सरकारी दस्तावेजों में इस्लाम धर्म नहीं दिखाया जाता है. यानी ऐसे लोग देश मे किसी बड़ी शख्सियत से मिलें तो हिन्दू नाम से ही मिलें ताकि बिना शक के ये अपने काम को अंजाम दे सकें. यानी आरोपी पुराने नाम को अपने कवर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे.
दूसरा आरोपी कौसर आलम भी धर्मांतरण जेहाद की अहम कड़ी है. कौसर आलम का साउथ इंडिया नेटवर्क काफी मजबूत है. कौसर दक्षिण भारत के लोगों को धर्मांतरण के जाल में फंसाता था फिर उन लोगों को उमर गौतम के पास ब्रेन वाश के लिए भेजता था. वहीं फराज एडम का दोस्त है जो महाराष्ट्र के नागपुर में धर्मांतरण का रैकेट चला रहा था.
LIVE TV