तनाव घटाने का चीन का वादा महज एक छलावा, अक्‍साई चिन इलाके में की बड़ी सैन्‍य तैयारी
Advertisement
trendingNow1720560

तनाव घटाने का चीन का वादा महज एक छलावा, अक्‍साई चिन इलाके में की बड़ी सैन्‍य तैयारी

चीन ने भारत से लगी सीमा पर 8 एयरबेस को भी एक्टिवेट किया है. LAC पर तनाव के बीच चीन लगातार तैनाती बढ़ा रहा है.

तनाव घटाने का चीन का वादा महज एक छलावा, अक्‍साई चिन इलाके में की बड़ी सैन्‍य तैयारी

नई दिल्ली: LAC से सेना हटाने की प्रक्रिया के बीच चीन की बड़ी चाल नजर आ रही है. अक्‍साई चिन के इलाके में सेना वापसी पर सहमति की आड़ में चीन ने बड़ी सैन्‍य तैयारी की है.  सूत्रों के हवाले से खबर है कि चीन अक्‍साई च‍िन में सैतुला बेस को आधुनिक बना रहा है. सैतुला में चीन ने तोपें और कई घातक हथियार तैनात किए हैं. सैतुला में नए बैरक और हेलीपोर्ट तैयार किए जा रहे हैं.

चीन ने भारत से लगी सीमा पर 8 एयरबेस को भी एक्टिवेट किया है. LAC पर तनाव के बीच चीन लगातार तैनाती बढ़ा रहा है.

अक्‍साई च‍िन में सैतुला सैन्य ठिकाने को चीन आधुनिक बना रहा है. अक्साई चिन के सैतुला में चीन हथियार तैनात कर रहा है. चीन को अक्साई चिन खोने का डर सता रहा है. चीन ने भारत से लगी सीमा पर 8 एयरबेस को सक्रिय किया है. जिसका मतलब है कि तनाव घटाने का चीन का वादा महज एक छलावा है.

LIVE TV : 

LAC पर चीन के एयरबेस

एयरबेस ऊंचाई— कौन से विमान

कासी एयरबेस-4529 फीट- जे-11, जेएच-7, यूएवी

तास्कुरगन एयरबेस-10633 फीट- निर्माणाधीन

होटान एयरबेस- 4672 फीट- जे-11, जे-8, जे-7, अवाक्स, यूएवी

सेतुला हेलीपैड-12017 फीट--

तेनसुहाई हेलीपैड-14980 फीट—निर्माणाधीन

रुतांग काउंटी हेलीपैड-14881 फीट—निर्माणाधीन

शिक्वान्हें हेलीपैड--14064 फीट

नगारी एयरबेस--14022 फीट—जे-11, यूएवी

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news