हालात से खूंखार बनता है कुत्ता, यह मिथ है कि गली के कुत्ते खतरनाक होते हैं: कोर्ट
Advertisement
trendingNow1956017

हालात से खूंखार बनता है कुत्ता, यह मिथ है कि गली के कुत्ते खतरनाक होते हैं: कोर्ट

केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने कुत्तों को जहर देने के मामले में एक वीडियो उसके संज्ञान में लाए जाने के बाद सुनवाई शुरू की. अगली सुनावई 6 अगस्त को है.

 

फाइल फोटो.

कोच्चि: केरल हाई कोर्ट (Kerala High Court) ने एर्नाकुलम जिले के त्रिक्ककारा नगरपालिका क्षेत्र में सड़कों पर रहने वाले कुत्तों को जहर देने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि कोई भी कुत्ता परिस्थितियों से खूंखार बनता है. यह महज धारणा है कि आवारा कुत्ते स्वभाव से खतरनाक होते हैं. जस्टिस एके जयशंकरन नांबियार और पी गोपीनाथ की पीठ ने कहा कि गली के कुत्तों को मारना या उनको घाटल कर देना लोगों को सुरक्षित रखने का तरीका नहीं है. बेहतर विकल्प कुत्तों को पकड़ना और एनिमल शेल्टर होम (Animal Shelter Home) में ले जाना है.

  1. कुत्तों को जहर देने के मामले में कोर्ट ने की सुनवाई
  2. अदालत ने कुत्तों के साथ बर्बरता पर जताई नाराजगी
  3. कुत्तों को एनिमल शेल्टर होम में शिफ्ट करने की सलाह

गली कुत्तों को एनिमल शेल्टर होम में शिफ्ट करें

अदालत ने कहा, ‘इस तरह कठोर कार्रवाई से कुत्ते को नहीं पकड़ा जा सकता.’ अदालत ने कहा कि गली के कुत्तों से खतरा महसूस करने वाले क्षेत्र के निवासियों और पशुओं के कल्याण के बीच संतुलन बनाए रखना होगा. अदालत ने नगरपालिका को अपने क्षेत्र में निजी संगठनों द्वारा संचालित एनिमल शेल्टर होम (Animal Shelter Home) की पहचान करने का निर्देश दिया, जो गली के कुत्तों को पकड़ने और उन्हें अपने परिसर में आश्रय देने में सक्षम होंगे.

इस वीडियो पर कोर्ट ने सुनवाई शुरू की

हाई कोर्ट ने यह कहते हुए निर्देश जारी किया कि वह समझता है कि वर्तमान में नगरपालिका ऐसे आश्रयों की स्थापना के लिए पैसे खर्च नहीं कर पाएगी. केरल सरकार को सभी जिलों में सरकार और प्राइवेट लोगों द्वारा चलाए जा रहे पशु आश्रय स्थलों की पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया. इन निर्देशों के साथ अदालत ने मामले की सुनवाई छह अगस्त के लिए लिस्टिड की है. अदालत ने कुत्तों को जहर देने के मामले में एक वीडियो उसके संज्ञान में लाए जाने के बाद सुनवाई शुरू की.

यह भी पढ़ें: बिहार: NDA में खटपट! BJP के मंत्री ने दिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान

'ऐसी कोई घटना दोबारा न हो'

मामले में नगरपालिका से अपना रुख बताने को कहने के साथ अदालत ने उसे यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि भविष्य में उसकी सीमा के भीतर ऐसी कोई घटना न हो और इसे सुनिश्चित करने के लिए उपयुक्त तंत्र स्थापित करें. नगरपालिका ने सोमवार को अदालत को बताया कि इस मामले में उसकी कोई भूमिका नहीं है. कुत्तों को जहर देकर मारने के मामले में आरोपी जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर ने अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट का रुख किया और दावा किया कि उन्हें फंसाया गया.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news