रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, हटाया इस चीज से प्रतिबंध
Advertisement
trendingNow11100528

रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, हटाया इस चीज से प्रतिबंध

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia and Ukraine Conflict) के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने यूक्रेन में फंसे लोगों को आसानी से निकालने के लिए भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों से प्रतिबंध हटा दिया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध संकट के बीच भारत सरकार का बड़ा फैसला, हटाया इस चीज से प्रतिबंध

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia and Ukraine Conflict) के बीच हर दिन नए-नए मोड़ सामने आ रहे हैं. इस बीच भारत सरकार (Govt of India) ने बड़ा फैसला लिया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने यूक्रेन में फंसे लोगों को आसानी से निकालने के लिए उड़ानों से प्रतिबंध हटा दिया है.

  1. भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया
  2. उड़ानों और सीटों की संख्या पर प्रतिबंध हटा
  3. इस फैसले के बाद कितनी भी उड़ानें संचालित हो सकती हैं
  4.  

उड़ानों और सीटों की संख्या पर प्रतिबंध हटा

यूक्रेन में फंसे छात्रों और पेशेवरों को निकालने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों और सीटों की संख्या पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय एयरलाइंस (Indian Airlines) को उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें- जो घर में सुरक्षित नहीं, वे पहनें हिजाब; बाहर जहां हिंदू समाज है वहां इसकी जरूरत नहीं: साध्‍वी प्रज्ञा

भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया

रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव (Russia and Ukraine Conflict) के बीच भारत ने यूक्रेन में अपने नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है, लेकिन 20 फरवरी से पहले वहां से निकलने के लिए कोई उड़ान उपलब्ध नहीं है. इसके बाद भारत सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

सरकार के फैसले से होगा ये फायदा

उड़ानों और सीटों की संख्या से प्रतिबंध हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद कितनी भी उड़ानें और चार्टर फ्लाइट संचालित हो सकती हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने कहा, 'एमओसीए विदेश मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news