CM केजरीवाल का चार डॉक्टरों पर सख्त एक्शन, अस्पताल में इलाज न मिलने पर मरीज की गई थी जान
Advertisement
trendingNow12061750

CM केजरीवाल का चार डॉक्टरों पर सख्त एक्शन, अस्पताल में इलाज न मिलने पर मरीज की गई थी जान

Delhi News: दिल्ली के अस्पतालों में इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार डॉक्टरों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है. उन्होंने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

CM केजरीवाल का चार डॉक्टरों पर सख्त एक्शन, अस्पताल में इलाज न मिलने पर मरीज की गई थी जान

Delhi News: दिल्ली के अस्पतालों में इलाज न मिलने के कारण मरीज की मौत के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चार डॉक्टरों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लिया है. उन्होंने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आरोप है कि इन डॉक्टरों ने मरीज को चिकित्सा सहायता देने से इनकार कर दिया था. जिसकी समय पर इलाज न मिलने के कारण मौत हो गई थी.

सीएम केजरीवाल की बड़ी कार्रवाई

सीएम केजरीवाल ने एक घायल व्यक्ति को चिकित्सा सहायता प्रदान करने से कथित तौर पर ‘मना’ करने के कारण हुई मौत के कुछ दिनों बाद चार चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. सोमवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार, प्रस्ताव को अब दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है.

क्या है पूरा मामला?

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पूर्व में कहा था कि 47 वर्षीय प्रमोद को नशे की हालत में 21 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जो तीन जनवरी को चलती पुलिस वैन से कूदने के कारण घायल हो गया था. सोमवार को जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने उन चार चिकित्सकों के खिलाफ त्वरित और कठोर कार्रवाई करने के दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिन्होंने मरीज को चिकित्सा सहायता से इनकार कर दिया था.

होगी डॉक्टरों की बर्खास्तगी

स्वास्थ्य विभाग ने गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के एक चिकित्सक और लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के एक अन्य चिकित्सक को बर्खास्त करने का प्रस्ताव रखा था. साथ ही इन अस्पतालों के दो और चिकित्सकों को निलंबित करने की भी मांग की गई.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news