Indian Navy War Ship: कोचीन में तैयार हो रहा महाविनाशक युद्धपोत, पल भर में कर देगा दुश्मन का खात्मा
Indian navy new war ship: शिप निर्माता कंपनी ने बताया कि इन जहाजों की आपूर्ति मार्च 2027 से शुरू होगी. एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘NGMV उच्च गति और तीव्र मारक क्षमता वाले ऐसे हथियारों से लैस युद्धपोत होगा, जो राडार की नजरों में धूल झोंकने में सक्षम होगा.'
Trending Photos
)
Next generation missile ships: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (cochin shipyard limited) ने भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए 9805 करोड़ रुपये की लागत से अगली पीढ़ी के छह मिसाइल पोत (NGMV) बनाने के वास्ते एक अहम समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इन पोतों की आपूर्ति 2027 से की जाएगी. राज्य सरकार के स्वामित्व वाले कोचीन शिपयार्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘जहाजों की प्राथमिक भूमिका दुश्मन के युद्धपोत, व्यापार पोत और जमीनी लक्ष्यों के खिलाफ युद्धक क्षमता उपलब्ध कराना होगा.’