काडर के दोबारा गठन पर भड़के वाणिज्यकर कर्मी, विरोध जताने के लिए काला फीता बांधकर करेंगे काम
Advertisement

काडर के दोबारा गठन पर भड़के वाणिज्यकर कर्मी, विरोध जताने के लिए काला फीता बांधकर करेंगे काम

सभी कर्मचारियों से इन आदेशों का पालन करने का अग्रह करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलदीप यादव ने कहा कि संघ एवं कर्मचारी हित में लागू होने वाले जीएसटी कैडर को ध्यान में रखकर ही यह अपील की गई है. 

इस दौरान जो भी कर्मचारी ऑफिस आएगा वह काम काला फीता बांधकर करेगा.

नई दिल्ली : वाणिज्यकर विभाग के प्रस्तावित काडर के दोबारा गठन में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के पदों में संभावित कटौती के खिलाफ कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू दिया है. कर्मचारियों ने ऐलान किया है वह 12 से 19 अगस्त तक काम की बजाय यह सब करेंगे. 

1. इस दौरान जो भी कर्मचारी ऑफिस आएगा वह काम काला फीता बांधकर करेगा. 
2. लंच ब्रेक के दौरान गेट मीटिंग की जाएगी. 
3. किसी भी कर्मचारी के द्वारा अधिकारी की लॉगइन आईडी पर कार्य न करें और न ही किसी को करने दे.
4. ऑफिस में किसी बाहरी /प्राइवेट व्यक्ति को न तो काम करने देंगे और न ही करवाएंगे. 

सभी कर्मचारियों से इन आदेशों का पालन करने का अग्रह करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलदीप यादव ने कहा कि संघ एवं कर्मचारी हित में लागू होने वाले जीएसटी कैडर को ध्यान में रखकर ही यह अपील की गई है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कर्मचारियों के अस्तित्व की लड़ाई है, इसलिए इसमें सभी का प्रतिभाग किया जाना अनिवार्य है. 

Trending news