Shivraj को घेरने के फेर में Sajjan Singh ने दिया विवादास्पद बयान, कहा – ‘लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं’
Advertisement
trendingNow1827557

Shivraj को घेरने के फेर में Sajjan Singh ने दिया विवादास्पद बयान, कहा – ‘लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं’

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने में यह सरकार फेल रही है. 18 साल में लड़कियों की शादी सही है. क्योंकि डॉक्टर बताते हैं कि लड़कियां 15 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं.

 

फाइल फोटो

भोपाल: भाजपा (BJP) पर निशाना साधने के चक्कर में कांग्रेस नेता अक्सर कुछ न कुछ ऐसा कह जाते हैं, जो बवाल की वजह बन जाता है. ताजा मामला मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) का है. लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को घेरने के फेर में वर्मा अपनी और पार्टी की फजीहत करा बैठे. उन्होंने कहा कि जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती हैं तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत है.  

  1. कांग्रेस नेता ने पहले उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा
  2. फिर लड़कियों की उम्र को लेकर की टिप्पणी
  3. शिवराज चाहते हैं  21 साल में हो लड़कियों की शादी
  4.  

‘Crime रोकने में सरकार फेल’ 

कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता (Sajjan Singh Verma) लड़कियों की शादी की उम्र के संबंध में बोलने लगे. इस दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर टिप्पणी करते हुए कहा कि शिवराज कोई वैज्ञानिक नहीं हैं. प्रदेश में 13 साल की बच्चियों को बचा नहीं पा रहे हैं और 21 साल में शादी की वकालत कर रहे हैं.  पूर्व मंत्री ने कहा, ‘प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ अपराध बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने में यह सरकार फेल रही है. 18 साल में लड़कियों की शादी होना सही है. क्योंकि डॉक्टर खुद बताते हैं कि लड़कियां 15 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने लायक हो जाती हैं, इसलिए लड़कियों की शादी के लिए 18 साल की उम्र सही है’.

ये भी पढ़ें -केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों को मिल सकता है महंगाई भत्ता, महीनों से लगी है रोक

Shivraj Singh ने यह कहा था

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने की बात कही थी. सीएम ने कहा था कि जब लड़कों की शादी की उम्र 21 साल हो सकती है तो लड़कियों की शादी की उम्र भी 21 साल होनी चाहिए. CM के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि 15 साल के बाद ही बच्ची प्रजनन लायक हो जाती है, ये बड़ा वैज्ञानिक (शिवराज सिंह) हो गया है? 

बहस की जरूरत पर दिया जोर  

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा था कि लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर बहस की जरूरत है. उन्होंने इसे 18 से बढ़ाकर 21 साल किए जाने की बात कही थी. चौहान ने कहा था कि कई बार मुझे लगता है कि समाज में बहस होनी चाहिए कि बेटियों की शादी की उम्र 18 रहनी चाहिए या इसे बढ़ाकर 21 साल कर देना चाहिए. मैं इसे बहस का विषय बनाना चाहता हूं.  

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news