कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने धरतेरस की शुभकामनाएं देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और लोगों को कटोरा खरीदने की सलाह दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, गुरुवार को उदित राज ने धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए सरकार पर निशाना साधा और लोगों को कटोरा खरीदने की सलाह दी.
उदित राज (Udit Raj) ने ट्वीट कर कहा, 'धनतेरस की शुभकामनाएं. इस पर्व पर कुछ न कुछ लोग खरीदते ही हैं. सलाह है कि कटोरा जरूर खरीदें जो आगे काम आएगा.' ट्वीट के जरिए उनका कहना था कि आने वाले समय में लोगों को भीख मांगने की नौबत आ सकती है.
धनतेरस की शुभ कामनायाएँ । इस पर्व पर कुछ न कुछ लोग ख़रीदते ही हैं।सलाह है कि कटोरा ज़रूर ख़रीदें जो आगे काम आएगा।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 12, 2020
विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा
यह पहली बार नहीं है, जब उदित राज ने विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी कई बार उन्होंने विवादित बयान दिया है. हाल ही में उन्होंने मदरसा और कुंभ की तुलना करते हुए लिखा कि 'असम सरकार ने सरकारी फंड से मदरसे न चलाने का निर्णय किया है उसी तरह यूपी सरकार को कुंभ मेले के आयोजन पर 4200 करोड़ रुपये नहीं खर्च करने चाहिए.' हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया.
Video-