Congress Reaction on Petrol-Diesel Price Reduction: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में कमी किए जाने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि ये उपचुनावों में हुई हार से निकला फैसला है.
Trending Photos
Congress Reaction on Petrol-Diesel Price Reduction: कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में कमी किए जाने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि ये दिल से नहीं बल्कि डर से निकला फैसला है.
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra)ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा, 'ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है.'
ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है।
वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है।#PetrolDieselPrice
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 4, 2021
वहीं कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा कि हाल के उपचुनावों में बीजेपी को बुरी तरह पटखनी मिली है. यही वजह है कि उसे पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में कमी किए जाने को मजबूर होना पड़ा है.
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, '30 विधानसभा और 3 लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणामों के कारण ही ऐसा किया गया है. केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की है! यह हमारे आरोप की पुष्टि है कि ईंधन की कीमतें (Petrol-Diesel Price) मुख्य रूप से ऊंची टैक्स दरों के कारण अधिक हैं.’
The results of the 30 Assembly and 3 LS by-elections have produced a by-product
The centre has cut excise duties on petrol and diesel!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 4, 2021
पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा कि सरकार के फैसले से इस बात की पुष्टि हो गई है कि पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) टैक्स की बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से बढ़े हुए हैं. यह ईंधन पर लगने वाले ज्यादा टैक्स के पीछे का कारण केंद्र सरकार का लालच है.’
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के बाद इन BJP शासित राज्यों ने भी दिया गिफ्ट, और सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
बताते चलें कि 2 नवंबर को उपचुनावों के नतीजे घोषित किए गए हैं. इन उपचुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों ने 29 विधानसभा सीटों में से 14 पर जीत हासिल की, जबकि 15 पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा. इस नतीजे के अगले दिन बुधवार रात को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price) में कमी करने की घोषणा कर दी. पेट्रोल के दाम में 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज डयूटी में कमी की गई है.
LIVE TV