Congress List: इस सूची में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ से टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को नागपुर नॉर्थ से फिर से मैदान में उतारा गया है.
Trending Photos
Maharashtra Vidhansabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इस सूची में वरिष्ठ नेता नाना पटोले और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं. पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को कराड साउथ से टिकट दिया गया है, जबकि पूर्व ऊर्जा मंत्री नितिन राउत को नागपुर नॉर्थ से फिर से मैदान में उतारा गया है.
इसके अलावा, पार्टी ने शहाड़ा से राजेंद्र कुमार गावित, नंदुरबार से किरन तड़ावी, नवापुरा से कृष्णकुमार नाईक, सकड़ी से प्रवीण चौरे, धुले रूरल से कुणाल पाटिल, रावेर से धनंजय चौधरी, मल्कापुर से राजेश इकाड़े, चिखली से राहुल बौंदरे, रिसोड़ से अमित जनक, धमनगांव रेलवे से वीरेंद्र जगताप, अमरावती से सुनील देशमुख, अचलपुर से अनिरुद्ध देशमुख, देवली से रंजीत कांबले, नागपुर साउथ वेस्ट से प्रफुल गुदाढ़े, नागपुर सेंट्रल से बंटी शेल्के, नागपुर वेस्ट से विकास ठाकरे, नागपुर नॉर्थ से नितिन राउत, सकोली से नानाभाऊ पटोले, गोंदिया से गोपालदास अग्रवाल, रजूरा से सुभाष धोते, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, चिमूर से सतीश वारजुकर, हड़गांव से माधवराव पाटिल और भोकर से तिरुपति कोंडेकर को टिकट दिया है.
Congress releases first list of 48 candidates for the upcoming #MaharashtraAssemblyElections2024
Praful Vinodrao Gudadhe to contest from Nagpur South West, Aslam R. Shaikh to contest from Malad West, Vijay Namdevrao Wadettiwar to contest from Brahmapuri, Prithviraj Chavan to… pic.twitter.com/LHFpXlIqo2
— ANI (@ANI) October 24, 2024
इसके साथ ही, कांग्रेस ने नायगांव से मिनल पाटिल, पथरी से सुरेश वरपुडकर, फुलांबरी से विलास केशवराव, मीरा भयंदर से सैयद मुजफ्फर हुसैन, मलाड वेस्ट से असलम शेख, चांदीवली से मो. आरिफ खान, धारावी से डॉ. ज्योति गायकवाड़, मुंबादेवी से आमिन पटेल, पुरंदर से संजय जगताप, भोर से संग्राम थोप्टे, किस्बा पेठ से रविंद्र हेमराज, संगामनेर से विजय थोराट, शिरडी से प्रभावती घोगड़े, लातूर रूरल से धीरज देशमुख, लातूर सिटी से अमित देशमुख, अक्कालकोट से सिद्धाराम म्हात्रे, कोल्हापुर साउथ से रितुराज पाटिल और कारवीर से राहुल पाटिल को भी मैदान में उतारा है.