आरक्षण बिल: राज्यसभा में भी सपा, बसपा, कांग्रेस करेगी समर्थन, दो तिहाई बहुमत से पास होने की संभावना
topStories1hindi487102

आरक्षण बिल: राज्यसभा में भी सपा, बसपा, कांग्रेस करेगी समर्थन, दो तिहाई बहुमत से पास होने की संभावना

राज्यसभा में कांग्रेस के 50 सांसद हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी के नेतृत्‍व वाले NDA और कांग्रेस के सांसदों को मिलाकर देखें तो ये बिल दो तिहाई बहुमत से आसानी से पास हो जाएगा.

नई दिल्‍ली: लोकसभा में मंगलवार शाम को आर्थिक आरक्षण बिल के पास होने के बाद इसको बुधवार को राज्‍यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा में विपक्ष की तरफ से कांग्रेस, सपा और बसपा ने इस बिल को समर्थन देने का ऐलान किया है. कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में इस बिल को समर्थन देने का फैसला किया गया है. राज्यसभा में कांग्रेस के 50 सांसद हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो बीजेपी के नेतृत्‍व वाले NDA और कांग्रेस के सांसदों को मिलाकर देखें तो ये बिल दो तिहाई बहुमत से आसानी से पास हो जाएगा. इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में मौजूद 326 सांसदों में से 323 ने बिल के समर्थन में वोट दिए, जबकि 3 ने इस विधेयक के विरोध में वोट दिए, इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.


लाइव टीवी

Trending news