एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, BJP में शामिल होने की अटकलें
Advertisement
trendingNow1764237

एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, BJP में शामिल होने की अटकलें

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और सोमवार को जेपी नड्डा की मौजूदगी में उनके भाजपा में शामिल होने की संभावना है.

(फाइल फोटो)

चेन्नई: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए कहा कि वह ऐसा कुछ नेताओं के 'अपनी बात थोपने' और 'दबाव डालने' के विरोध में कर रही हैं. कांग्रेस ने भी इस बीच दिल्ली में घोषणा की कि खुशबू सुंदर को पार्टी प्रवक्ता के पद से 'तत्काल प्रभा' से हटा दिया गया है. लोकप्रिय तमिल अभिनेत्री खुशबू सुंदर 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी को भेजा है. कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह द्रमुक में थीं.

  1. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने पार्टी छोड़ दी है.
  2. कांग्रेस ने खुशबू को पार्टी प्रवक्ता पद से हटा दिया है.
  3. खुशबू 2014 में डीएमके छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई थीं.

खुशबू सुंदर ने लगाए ये आरोप
खुशबू सुंदर ने कहा, "पार्टी के अंदर शीर्ष स्तर पर कुछ लोग हैं जिनका जमीनी स्तर पर कोई संपर्क या सार्वजनिक पहचान नहीं है, वो अपनी बात थोप रहे हैं और मेरे जैसे लोग जो पार्टी के लिये गंभीरता से काम करना चाहते हैं उन्हें पीछे किया जा रहा है और दबाया जा रहा है."

कांग्रेस ने प्रवक्ता पद से हटाया
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी प्रणव झा ने एक बयान में कहा, "खुशबू सुंदर को कांग्रेस प्रवक्ता के पद से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है." अभिनेत्री ने कहा कि लंबे समय तक व्यापक 'विचार प्रक्रिया' के बाद उन्होंने कांग्रेस से अपने रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है. खुशबू बीजेपी नेताओं से मुलाकात करने तमिलनाडु से दिल्ली के लिए रवाना हुई. अगले साल होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले जेपी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को खुशबू के बीजेपी में शामिल होने की संभावना है.

(इनपुट- भाषा से)

LIVE टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news