पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे सिद्धू, हाई कमान से मुलाकात के बाद नरम पड़े तेवर
Advertisement
trendingNow11007249

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे सिद्धू, हाई कमान से मुलाकात के बाद नरम पड़े तेवर

कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने साफ कर दिया है कि सिद्धू ही पार्टी के अध्यक्ष होंगे. इस मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा था कि उन्हें पार्टी का हर फैसला मंजूर होगा.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: पंजाब में अगले साल होने विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बीच सत्तारूढ़ कांग्रेस में उठापटक का दौर जारी है. कुछ दिनों पहले ही नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब एक बार फिर सिद्धू की घर वापसी हो रही है. 

  1. नवजोत सिंह सिद्धू ही बने रहेंगे पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष
  2. पार्टी हाई कमान से मिलकर ढीले पड़े सिद्धू के तेवर
  3. हरीश रावत ने कहा- शुक्रवार को होगा विधिवत ऐलान

इस्तीफे के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे सिद्धू 

दरअसल कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू गुरुवार को पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल (K. C. Venugopal) और पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद हरीश रावत ने साफ कर दिया कि सिद्धू ही पंजाब कांग्रेस की कमान संभालते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE का बड़ा ऐलान, एग्जाम पैटर्न में हुआ ये बदलाव​

सिद्धू ने पार्टी के सामने रखे अपने विचार

इस मुलाकात के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 'मैंने पंजाब के और पंजाब कांग्रेस के प्रति जो भी कंसर्न थे और पार्टी आलाकमान को बताए हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो जो भी निर्णय लेंगे वो पंजाब के हित में होगा. मैं उन्हें सर्वस्व मानता हूं.' 

'शुक्रवार को होगा सिद्धू के नाम का ऐलान'

पंजाब कांग्रेस में जारी उथल पुथल के बीच हरीश रावत का स्पष्ट किया कि, 'सिद्धू का कहना है कि आलाकमान का आदेश उन्हें मान्य होगा और आदेश ये है कि वो पूरी शक्ति के साथ पंजाब कांग्रेस का काम संभाले और संगठन को मजबूत करें और शुक्रवार को इस मामले पर बड़ा विधिवत ऐलान कर दिया जाएगा.' इसके अलावा हरीश रावत बोले कि 'पार्टी में सब चीजें होती हैं बातचीत होती रहती है. फिलहाल कोई समस्या नहीं है चन्नी और सिद्धू बातचीत कर चुके हैं. इस मुद्दे पर कोई न कोई रास्ता निकल आएगा. कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनमें समय लगता है.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news