पिछले 24 घंटे में देश भर में 78,399 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ देश भर में कोरोना को हरा कर विजेता बने लोगों का प्रतिशत बढ़ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक रविवार तक देश में कोरोना का रिकवरी रेट 77.88 फीसदी पहुंच गया है.
Trending Photos
रिनई दिल्ली : देश में कोरोना (Coronavirus) का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए घर के बाहर सभी को सावधान रहने के साथ अपने शरीर की इम्यूनिटी मजबूत रखने की भी जरूरत है. वहीं इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी सेहत का ध्यान रखने की अपील की है. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से ठीक हो चुके लोगों के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पोस्ट कोविड (Post Covid) प्रोटोकॉल जारी किए हैं.
इनमें कहा गया है कि च्यवनप्राश, हल्दी दूध और इम्युनिटी को बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाओं जैसे मुलेठी पाउडर, अश्वगंधा आदि का सेवन बीमारी से रिकवर होने के बाद शरीर को भविष्य के लिए और मजबूत बनाता है.
Consume Chyawanprash, turmeric milk and AYUSH approved medicines in post-COVID recovery period: Health Ministry
Read @ANI Story | https://t.co/eCIkEAn3VP pic.twitter.com/tUXzCXlcbt
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2020
ठीक होने के बाद हो सकती है ये परेशानी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना से ठीक होने के बाद उस मरीज को थकान, शरीर में दर्द, खांसी, गले मे खराश, सांस लेने में दिक्कत की शिकायत रह सकती है.
देश भर में पिछले 24 घंटे का कैलकुलेशन
पिछले 24 घंटे में देश भर में 78,399 लोग ठीक हुए हैं. इसी के साथ देश भर में कोरोना को हरा कर विजेता बने लोगों का प्रतिशत बढ़ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक रविवार तक देश में कोरोना का रिकवरी रेट 77.88 फीसदी पहुंच गया है.
पोस्ट कोविड टिप्स से ठीक हुए मरीजों को फायदा
मंत्रालय ने इम्युनिटी बढ़ाने वाली कुछ आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में भी बताया है. आयुर्वेदिक चिकित्सकों और एलोपैथिक डॉक्टर्स के मुताबिक कोरोना को मात देने के बाद भी शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत रखना आवश्यक है. इसलिए इन जरूरी चीजों को अपने आहार में शामिल करके भविष्य के लिए भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.
LIVE TV