दुनिया में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा जूझ रहे अमेरिका को कोरोना वैक्सीन (COVID-19 vaccine) मिलने ही वाली है. लेकिन आम अमेरिकियों में इस वैक्सीन को लेकर डर बना हुआ है. इसे देखते हुए अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति Joe Biden ने COVID-19 vaccine को अनिवार्य न करने की बात कहकर उनका डर दूर करने की कोशिश की है.
Trending Photos
वॉशिंगटन: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर देश के लोगों को आश्वस्त किया है. बाइडेन ने कहा कि किसी भी अमेरिकी को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए फोर्स नहीं किया जाएगा. जो लोग स्वास्थ्य के लिए जरूरी समझेंगे, वे अपनी मर्जी से इस वैक्सीन को लगवा सकेंगे.
अनिवार्य नहीं की जाएगी कोरोना वैक्सीन
जो बाइडेन (Joe Biden) ने शुक्रवार को Wilmington में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि,'मैं नहीं समझता कि COVID-19 vaccine को हरेक अमेरिकी के लिए अनिवार्य किया जाना चाहिए. जो लोग इसे लगवाना चाहें, वे इसे लगवाएं और जो न लगवाना चाहें, वे न लगवाएं. वे इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि यह वैक्सीन हरेक अमेरिकी को free में उपलब्ध हो. यदि दवा लगने के बाद किसी को साइड इफेक्ट की दिक्कत हो तो उसका free इलाज भी वे तय करेंगे'.
अगले 100 दिनों तक मास्क पहनें सभी लोग'
Joe Biden ने कहा कि, 'मैं अमेरिकी लोगों को सही दिशा में ले जाने के लिए हरसंभव काम करूंगा. इसीलिए मैंने अपने उदघाटन भाषण में कहा कि मैं अमेरिकियों से यह अपील करने जा रहा हूं कि वे अगले 100 दिनों तक लगातार मास्क पहनेंगे. यह मास्क इसलिए नहीं पहनना है कि मैं कह रहा हूं या फिर जुर्माने से बचना है बल्कि इसलिए कि हमें कोरोना को हराना है'.
Once a vaccine is ready and approved, @KamalaHarris and I are going to ensure it’s distributed equitably, efficiently, and free of charge to every American.
— Joe Biden (@JoeBiden) December 3, 2020
'कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए करें उपाय'
Joe Biden ने कहा कि अब जबकि कोरोना वैक्सीन (COVID-19 vaccine) मिलने ही वाली है. वे नहीं चाहते कि हम किसी तरह की चूक करें और सैकड़ों- हजारों और लोगों की मौत के गवाह बने. उन्होंने कहा कि यह सभी अमेरिका वासियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने आपको और दूसरों को कोरना से बचाने के लिए आगे आएं. इसके लिए वैक्सीनेशन का काम पूरा होने तक सभी मास्क लगाएं.
ये भी पढ़ें- Joe Biden ने Anthony Fauci को बनाया मुख्य चिकित्सा सलाहकार, COVID-19 टीम में निभाएंगे अहम भूमिका
अमेरिका में कोरोना से अब तक 2 लाख 75 हजार की मौत
बता दें कि अमेरिका में कोरोना से अब तक 2 लाख 75 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 करोड़ 40 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं. इनमें से शुक्रवार को भी वहां पर 2861 लोगों की मौत हुई. लोगों में कोरोना वैक्सीन को लेकर हिचक को दूर करते हुए Joe Biden ने कहा कि इस वैक्सीनेशन के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाएगा. जब लोग देखेंगे कि उनके मौजूदा राष्ट्रपति और जीवित बचे 3 पूर्व राष्ट्रपति भी कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं तो उनकी यह शंका भी अपने आप दूर हो जाएगी.
VIDEO