दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना मामले, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
Advertisement
trendingNow11078413

दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना मामले, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 9,197 कोरोना मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हुई. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 54,246 हैं, जिसमें से 42,438 लोग होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 44,132 हो गई है.

दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना मामले, लेकिन मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में तो कमी देखी जा रही है, लेकिन मौत के आंकड़े अब भी चिंता बढ़ाए हुए हैं. आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 9,197 कोरोना मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हुई. वहीं अब दिल्ली में 13.32 फीसदी कोरोना संक्रमण दर है. आपको बता दें पिछले 24 घंटों में 69,022 लोगों के टेस्ट किए गए और 13,510 ठीक हुए. दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 54,246 हैं, जिसमें से 42,438 लोग होम आइसोलेशन में हैं. दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 44,132 हो गई है.

  1. जनवरी महीने में अब तक 513 मरीजों की मौत
  2. रविवार को दिल्ली में 34 मौतें
  3. दिल्ली में संक्रमण दर में कमी

24 घंटों में 34 मरीजों की मौत, 25,620 हुआ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा

दिल्ली में ऐसा है कोरोना का हाल

  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.02 फीसदी

  • रिकवरी दर 95.54 फीसदी

  • 24 घंटे में सामने आए 9197 केस, कुल आंकड़ा 17,91,711

  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 13,510 मरीज, कुल आंकड़ा 17,11,845

  • 24 घंटे में हुए 69,022 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,44,70,770 (RTPCR टेस्ट 58,697 एंटीजन 10,325)

  • कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 44,132

  • कोरोना डेथ रेट- 1.43 फीसदी

यह भी पढ़ें: नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, PM मोदी बोले- पहले महानायकों के इतिहास को बदला गया

लगातार बढ़ते मौत के मामले

दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) से मौत (Death) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना की वजह से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. हम आपको बीते कुछ महीनों में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बता रहे हैं.

सितंबर महीने में मौत: 5

अक्टूबर महीने में मौत: 4

नवंबर महीने में मौत: 7

दिसंबर महीने में मौत: 9

जनवरी महीने का आंकड़ा

दिल्ली में जनवरी महीने (January Month) में अब तक 513 मरीजों की मौत (Death) हुई है. जनवरी महीने में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं.

  • 1 जनवरी- 1 मौत

  • 2 जनवरी- 1 मौत

  • 3 जनवरी- 1 मौत

  • 4 जनवरी- 3 मौतें

  • 5 जनवरी- 8 मौतें

  • 6 जनवरी- 6 मौतें

  • 7 जनवरी- 9 मौतें

  • 8 जनवरी- 7 मौतें

  • 9 जनवरी- 17 मौतें

  • 10 जनवरी- 17 मौतें

  • 11 जनवरी- 23 मौतें

  • 12 जनवरी- 40 मौतें

  • 13 जनवरी- 31 मौतें

  • 14 जनवरी- 34 मौतें

  • 15 जनवरी- 30 मौतें

  • 16 जनवरी- 28 मौतें

  • 17 जनवरी- 24 मौतें

  • 18 जनवरी- 38 मौतें

  • 19 जनवरी- 35 मौतें

  • 20 जनवरी- 43 मौतें

  • 21 जनवरी- 38 मौतें

  • 22 जनवरी–45 मौतें

  • 23 जनवरी – 34 मौतें

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news