मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच तब की गई थी जब उनके घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी और सहयोगी कोरोना संक्रमित मिले थे. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शिबू सोरेन और उनकी पत्नी के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की.
Trending Photos
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने आज शनिवार को अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और माता रूपी के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की जानकारी दी. शुक्रवार देर रात झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष 76 वर्षीय शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी समेत परिवार के सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, ‘कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और मां की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. देश और झारखंडवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही आदरणीय बाबा और मां हम सभी के बीच होंगे.’
कल रात आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और माँ की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। वे दोनों होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
देश और झारखण्डवासियों की दुआओं के साथ जल्द ही आदरणीय बाबा और माँ हम सभी के बीच होंगे।
— Hemant Soren (घर में रहें - सुरक्षित रहें) (@HemantSorenJMM) August 22, 2020
शिबू सोरेन और उनके परिजनों व सहयोगियों के कुल 29 नमूने उनके घर से जांच के लिए इकट्ठा किए गए थे. इनमें से सात को संक्रमित पाया गया है.
ये भी पढ़े- भगवान परशुराम पर राजनीति करने वालों को CM योगी का जवाब, माया-अखिलेश पर कही ये बात
इस बीच आदिवासी मामलों के केंद्रीय मंत्री और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने एक संदेश में शिबू सोरेन और उनकी पत्नी के जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना की. मुंडा ने ट्वीट किया, 'श्रद्धेय गुरुजी श्री शिबू सोरेन जी और उनकी पत्नी रूपी सोरेन जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली. भगवान से आप लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
श्रद्धेय गुरुजी श्री शिबू सोरेन जी और उनकी पत्नी रूपी सोरेन जी के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिली।भगवान से आप लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।@HemantSorenJMM
— Arjun Munda (@MundaArjun) August 22, 2020
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कोरोना जांच तब की गई थी जब उनके घर पर तैनात सुरक्षाकर्मी और सहयोगी कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री और उनके परिजनों की कोरोना जांच तब की गई थी जब मंत्रिमंडल सहयोगी मिथिलेश ठाकुर कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
LIVE TV