Trending Photos
Delhi Corona update: राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1011 नए कोरोना केस सामने आएं है. संक्रमण दर बढ़कर 6.42 फीसदी हो गई है. इस दौरान 1 मरीज की मौत भी हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4168 हो गई है. सोमवार को दर्ज हुई कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 12 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा है. 12 फरवरी को सक्रिय मरीजों की संख्या 4331 थी.
वहीं, दिल्ली में संक्रमण दर भी बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 6% के पार पहुंच चुकी है. दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले और संक्रमण दर बढ़ रही है. पिछले 24 घंटों में 15,742 लोगों के टेस्ट किए गए हैं और 817 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं.
Delhi reports 1,011 fresh #COVID19 cases, 817 recoveries, and 1 death in the last 24 hours.
Active cases 4,168
Positivity rate 6.42% pic.twitter.com/duni49QzeI— ANI (@ANI) April 25, 2022
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि अभी तक के आंकड़ों के अनुसार अस्पताल में कम मरीज भर्ती हो रहे हैं. यह संख्या कुल उपचाराधीन मरीजों की तीन प्रतिशत से भी कम है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि केस बढ़ने के बावजूद अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने की दर कम है.
याद दिला दें कि दिल्ली में कल रविवार को भी एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. रविवार को दिल्ली में कोविड- 19 के 1083 नए मामले दर्ज किए गए थे.
LIVE TV